PM Modi in Varanasi: पीएम मोदी पहुंचे वाराणसी दौरे पर, काशी को मिलेगी 1500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी आज काशी में 1500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी आज काशी में 1500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जिसमें जापान के सहयोग से बनाये गये अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर रुद्राक्ष का लोकार्पण और उद्घाटन भी शामिल हैं। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पीएम मोदी के साथ सभी कार्यक्रमों में शामिल रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वारणसी पहुंचने पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत किया। पीएम के दौरे को लेकर बड़ी संख्या में पीए मोदी के समर्थकों भी आज काशी पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें |
Kashi Dev Deepawali: देखिये, आस्था के रंग में डूबी काशी, PM मोदी ने जलाया देव दीपावली का पहला दीप, चारों ओर जगमगाहट
प्रधानमंत्री मोदी लगभग 8 महीने बाद आज वाराणसी दौरे पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी के दौरे को लेकर यहां सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किये गये हैं। इस मौके पीएम मोदी यहां की जनता को कुल 1,550 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा देते हुए कई बड़ी परियोजनाओं का लोकापर्ण और 10 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
अत्याधुनिक रुद्राक्ष सेंटर के अलावा पीएम मोदी बीएचयू में चाइल्ड हेल्थ यूनिट, गंगा में रो-रो सर्विस समेत अन्य योजनाओं की शुरुआत भी करेंगे और जनता को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले ही मोदी के स्वागत के लिये सीएम योगी पहले ही वाराणसी पहुंच चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
विकास परियोजनाएं शुरू करने के लिए सूरत और वाराणसी जायेंगे प्रधानमंत्री
पीएम मोदी सबसे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे और इसके बाद संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्याल में एक छोटी सभा करेंगे। पीएम मोदी सिगरा इलाके में जापान के सहयोग से बने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी यहां करीब 5 से 6 घंटे वाराणसी में बिताएंगे।