New Zealand PM Resign: न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा की बड़ी घोषणा, अगले महीने देंगी इस्तीफा
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने इस साल फिर से प्रधानमंत्री चुनाव नहीं लड़ने तथा आगामी फरवरी में प्रधानमंत्री और लेबर पार्टी की नेता के पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
वेलिंगटन: न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने इस साल फिर से प्रधानमंत्री चुनाव नहीं लड़ने तथा आगामी फरवरी में प्रधानमंत्री और लेबर पार्टी की नेता के पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है।
जैसिंडा का प्रधानमंत्री के रूप में कार्यकाल सात फरवरी को समाप्त होने जा रहा है।
न्यूज़ीलैंड में इस साल 14 अक्टूबर को आम चुनाव होंगे।
यह भी पढ़ें |
New Zealand New PM: कौन है क्रिस हिपकिंस, जो बने न्यूजीलैंड के नए प्रधानमंत्री, जैसिंडा अर्डर्न की जगह
आधिकारिक बयान के मुताबिक नया नेता चुनने के लिए तीन दिनों के भीतर कॉकस मतदान कराये जायेंगे।
जैसिंडा ने कहा , “ साढ़े पांच साल तक शीर्ष नेतृत्व की भूमिका के निर्वहन के बाद मैंने तय किया है कि एक और कार्यकाल के लिए वह चुनाव नहीं लडूंगी। प्रधानमंत्री बनना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है।” (वार्ता/शिन्हुआ)
यह भी पढ़ें |
New Zealand PM Cancels Marriage: न्यूजीलैंड की पीएम अर्डर्न ने कैंसिल की अपनी शादी, जानिए इसके पीछे की वजह