प्रधानमंत्री मोदी के प्रधान सचिव डा. पी.के. मिश्रा ने किया बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक एवं विशेष पूजा-अर्चना

डीएन संवाददाता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधान सचिव डा. प्रमोद कुमार मिश्रा शनिवार की सुबह 9 बजे वायुसेना के हेलीकॉप्टर से उत्तराखंड के केदारनाथ पहुंचे। यहां उन्होंने केदारनाथ क्षेत्र एवं इस इलाके में आपदा के बाद हुए कार्यों की विस्तार से जानकारी अफसरों से ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधान सचिव डा. प्रमोद कुमार मिश्रा शनिवार की सुबह 9 बजे वायुसेना के हेलीकॉप्टर से उत्तराखंड के केदारनाथ पहुंचे। 

अफसरों से कार्य के प्रगति की जानकारी लेते डा. पीके मिश्रा

हेलीपैड से उतरकर उन्होंने तुरंत केदारनाथ क्षेत्र एवं आपदाग्रस्त क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के बारे में अफसरों से जानकारी ली। मानसून बीतने के साथ ही केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। 

बाबा केदारनाथ के दर्शन के बाद बाहर निकलते डा. पीके मिश्रा

बीते दिनों राज्य के तमाम इलाकों में हुए बारिश हुई है और ठंड बढ़ गयी है। इससे केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित हो सकता है।

यह भी पढ़ें | Uttarakhand: केदारनाथ में बड़ा हादसा, हेलीकॉप्टर के पंखे की चपेट में आने से सरकारी कर्मचारी की मौत

केदारनाथ धाम में दिसंबर से बर्फबारी का दौर प्रारंभ होता है लेकिन इस साल अक्टूबर से ही केदारनाथ धाम में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है। 

क्षेत्र का भ्रमण कर पुनर्निर्माण की समीक्षा करते पीएम मोदी के प्रधान सचिव

केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। प्रधानमंत्री समय-समय पर स्वयं बाबा केदारनाथ का दर्शन करने पहुंचते हैं। उन्हीं के निर्देश पर केदारनाथ की भांति बद्रीनाथ धाम का मास्टर प्लान तैयार हुआ है।

यह भी पढ़ें | Char Dham Yatra: केदारनाथ में बारिश और बर्फबारी के बीच प्रशासन ने की श्रद्धालुओं से ये अपील, रखें इन बातों का ध्यान

मंदिर के पास ही तीर्थ पुरोहित समाज ने परंपरागत रुप से मंत्रोच्चारण कर एवं रूद्राक्ष की माला पहना कर डा. मिश्रा का स्वागत किया। फिर वे मंदिर में प्रवेश गये और बाबा केदारनाथ का रूद्राभिषेक एवं विशेष पूजा-अर्चना कर विश्व के कल्याण की कामना की।

इस दौरान उत्तराखंड के मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधु और जिले के आला अफसर मौजूद रहे।










संबंधित समाचार