The White Tiger Trailer: प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव की फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, देखें VIDEO
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा एक्टर राजकुमार राव और आदर्श गौरव स्टारर फिल्म द व्हाइट टाइगर का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखे ‘द व्हाइट टाइगर’ का ट्रेलर।

मुंबई: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सफलता के झंडे गाड़ने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म का ट्रेलर काफी शानदार है।
#TheWhiteTiger trailer is here! Coming to Netflix Jan 22#TheWhiteTigerNetflix@NetflixFilm@netflixqueue@NetflixIndia#RaminBahrani@_GouravAdarsh@RajkummarRao @manjrekarmahesh@urfvijaymaurya@mukuldeora@ava@PurplePebblePic@AravindAdiga#TessJoseph #ShristiBehlArya pic.twitter.com/YxdUhyTQ3V
यह भी पढ़ें | Bollywood: राजकुमार राव की ‘हिट- द फर्स्ट केस’ का ट्रेलर रिलीज
— PRIYANKA (@priyankachopra) December 21, 2020
प्रियंका चोपड़ा ने इस फिल्म के ट्रेलर को ट्वीटर अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ''द व्हाइट टाइगर' का ट्रेलर यहां है। 22 जनवरी को यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।'
मूवी में एक्टर राजकुमार राव और आदर्श गौरव भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। 2 मिनट 31 सेकेंड के ट्रेलर में राजकुमार राव और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी फैंस को पसंद आ रही है। वहीं आदर्श गौरव के अभिनय की भी खूब तारीफ हो रही है।
यह भी पढ़ें |
अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' का शानदार ट्रेलर रिलीज, देखें VIDEO
रिलीज होते ही यह ट्रेलर सोशल मीडिया पर खूब ट्रैड कर रहा है। 'द व्हाइट टाइगर’ के इस ट्रेलर में भारत में रह रहे लोगों के संघर्ष को दिखाया गया है।ट्रेलर में नजर आ रहा है कि कैसे आदर्श गौरव एक नौकर से रईस आदमी बन जाते हैं।
'द व्हाइट टाइगर' को रामिन बहरानी ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में पहली बार प्रियंका और राजकुमार राव साथ में काम कर रहे हैं।यह फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ नाम से 2008 में आये अरविंद अडिगा के नॉवल पर आधारित है।