कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का बड़ा बयान..कहा- मैं नहीं, ये देंगे पीएम मोदी को टक्कर
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ लंबी बातचीत के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मुझसे नहीं इनसे है पीएम मोदी का टक्कर। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें और क्या-क्या कहा है प्रियंका गांधी ने..
लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सक्रिय रूप से राजनीति में एंट्री लेने के बाद चुनाव प्रचार में जोर-शोर से जुट गई है। इसके लिए प्रियंका ने बीते सोमवार को भाई राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मेगा रोड शो किया था, जिसे कांग्रेसी कार्यकर्ता और समर्थकों का भरपूर सहयोग मिला था। प्रियंका के लखनऊ दौरे का आज तीसरा दिन है।
लोकसभा चुनाव की तैयारी पर प्रियंका ने बीते मंगलवार को दोपहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक शुरू की थी जो कि आज सुबह 5:30 में खत्म हुई और मीटिंग खत्म होने के बाद प्रियंका ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि चुनाव कैसे जीता जाए, वो इस पर कार्यकर्ताओं के विचार जानने की कोशिश कर रही थी।
यह भी पढ़ें |
कार्यसमिति की बैठक में राहुल ने भाजपा पर बोला हमला, नफरत फैलाने वाली विचारधारा को हराएंगे
पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक को लेकर प्रियंका ने कहा कि यहां काफी बदलाव की जरूरत है, साथ ही उन्होंने कहा कि वो संगठन के बारे में सीख रही है, लोगों की राय सुन रही है और आखिर चुनाव कैसे जीता जाए, इस पर भी बात हो रही है।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी राफेल को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ बैठे धरने पर..
यह भी पढ़ें |
भाई राहुल संग प्रियंका गांधी ने लखनऊ में किया रोड शो..उमड़ा जनसैलाब
वहीं जब मीडिया से बातचीत में प्रियंका से पूछा गया कि क्या उनका मुकाबला प्रधानमंत्री मोदी से होगा? तो उन्होंने कहा, 'मेरे से नहीं, राहुल जी से उनका मुकाबला होगा, राहुल लड़ तो रहे हैं, उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी टक्कर देंगे।