Uttar Pradesh: प्रियंका गांधी पहुंचीं मुजफ्फरनगर, पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

डीएन ब्यूरो

आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मुजफ्फरनगर पहुंची हैं। जहां उन्होंने सीएए के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कार्रवाई से प्रभावित लोगों से मुलाकात की। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...



मुजफ्फरनगर: शनिवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मुजफ्फरनगर पहुंची हैं। जहां उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कार्रवाई से प्रभावित लोगों से मुलाकात की।

यह भी पढ़ेंः प्रियंका गांधी का सरकार पर तंज: झूठा वादा कर देश को बर्बाद कर रही है बीजेपी

यह भी पढ़ें | Corona Positive: प्रियंका गांधी फिर से कोरोना संक्रमित, घर में आइसोलेट

पीड़ित परिवारों से मिलीं प्रियंका गांधी

इस दौरान उन्होनें  रुकैया परवीन के परिवार से भी मुलाकात की। रुकैया परवीन के परिवार ने पुलिस पर ये आरोप लगाया था कि पुलिस उनके घर में घुसी और बहुत सारा समान ले गई, और रुकैया की शादी होने वाली है। सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कई लोग घायल हो गए थे, और कई लोगों की मौत भी हो गई थी। 

प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात के बाद कहा, 'मैंने यहां मौलाना असद हुसैनी से मुलाकात की। उन्हें पुलिस ने बेरहमी से पीटा था। पुलिस ने मदरसे के छात्रों जिनमें नाबालिग भी थे, को बिना किसी वजह के हिरासत में ले लिया। उनमें से कुछ लोगों को छोड़ दिया गया है और कुछ लोग अभी भी पुलिस कस्टडी में हैं।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur Politics: गोरखपुर विवाद में प्रियंका गांधी ने कही ये बात, मामला सुलझाने का दिया आश्वासन










संबंधित समाचार