उप्र में कैसी कर्जमाफी कि किसान आत्महत्या को मजबूर: प्रियंका
उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके में सूखे और कर्ज की मार झेल रहे कुछ किसानों के कथित तौर पर खुदकुशी करने को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार पर लगाए इल्ज़ाम।
नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके में सूखे और कर्ज की मार झेल रहे कुछ किसानों के कथित तौर पर खुदकुशी करने को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि कर्जमाफी के बावजूद किसान आत्महत्या के लिए क्यों मजबूर हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा गया उत्तर प्रदेश का अधिकारी
यह भी पढ़ें |
Congress: प्रियंका गांधी ने कहा किसानों के हितों की बात विज्ञापनों और बिलबोर्ड तक सीमित
किसान फसल उगाते हैं, दाम नहीं मिलता। सूखा-अकाल पड़ता है, मुआवजा नहीं मिलता।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 27, 2019
बुंदेलखंड के किसानों को हर दिन कुर्की की धमकियाँ मिल रही हैं। ये कौन सी किसान-नीति है और कैसी कर्जमाफी है जिसमें किसान आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाए?https://t.co/nWpt1PeNaO
यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’: आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस ने पूछा- क्या सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को अपने मित्रों के फायदे के उपकरण के रूप में देखते हैं पीएम मोदी?
प्रियंका ने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, "किसान फसल उगाते हैं, दाम नहीं मिलता। सूखा-अकाल पड़ता है, मुआवजा नहीं मिलता। बुंदेलखंड के किसानों को हर दिन कुर्की की धमकियाँ मिल रही हैं। " उन्होंने सवाल किया, "ये कौन सी किसान-नीति है और कैसी कर्जमाफी है जिसमें किसान आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाए?" प्रियंका ने जिस खबर का हवाला दिया है उसके मुताबिक बुंदेलखंड के बांदा जिले में पिछले कुछ दिनों के भीतर सूखे और कर्ज की मार झेल रहे पांच किसान आत्महत्या कर चुके हैं। (भाषा)