Britain's Parliament: 14 अक्टूबर तक स्थगित रहेगी ब्रिटेन की संसद, ये है कारण
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का समय से पहले चुनाव कराने का प्रस्ताव ब्रिटेन की संसद में खारिज किये जाने के बाद मंगलवार तड़के इसकी कार्यवाही 14 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी गई।
लंदन: प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का समय से पहले चुनाव कराने का प्रस्ताव ब्रिटेन की संसद में खारिज किये जाने के बाद मंगलवार तड़के इसकी कार्यवाही 14 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी गई।
जॉनसन के जल्द चुनाव के प्रस्ताव को सांसदों ने एक सप्ताह में दूसरी बार खारिज कर दिया है। उनके प्रस्ताव के समर्थन में 293 सांसदों ने वोट किया जबकि इस प्रस्ताव के पारित होने के लिए 434 सांसदों के समर्थन की जरूरत थी।
यह भी पढ़ें |
ब्रिटेन पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने छोड़ा सांसद पद, जानें क्या रही वजह
Boris Johnson's second bid for snap election rejected
Read @ANI Story | https://t.co/QiNC9qoHuK pic.twitter.com/9IP6InReTnयह भी पढ़ें | ब्रिटेन की संसद में उठा भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ का मुद्दा, पढ़ें पूरा अपडेट
— ANI Digital (@ani_digital) September 10, 2019
पहले ही विपक्षी सांसदों से साफ कर दिया था कि वह 15 अक्टूबर को चुनाव कराने के किसी भी प्रस्ताव का समर्थन नहीं करेंगे। संसद के स्पीकर जॉन बेरकोव ने कहा यह कोई आम सत्रावसान नहीं है। यह सामान्य नहीं है, यह मानक नहीं है यह दशकों में अब तक का सबसे लंबा सत्रावसान है। इस दौरान विपक्ष के सांसदों के हाथ में साइलेंस लिखे बैनर नजर आये। जॉनसन किसी भी हालत में 31 अक्टूबर से पहले यूरोपियन संघ से अपने देश को बाहर निकालना चाहते हैं। इसके लिए वे यूरोपियन संघ के साथ किसी तरह का समझौता भी नहीं करना चाहते हैं लेकिन उनकी इस हल का ब्रिटेन में भारी विरोध हो रहा है। विपक्ष का कहना है कि अगर ब्रिटेन बिना किसी समझौते के यूरोपियन संघ से बाहर निकलता है तो इसका आर्थिक नुकसान देश को उठाना पड़ेगा। (वार्ता)