झारखंड के पांकी में होली तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी

डीएन ब्यूरो

महाशिवरात्रि के दौरान सांप्रदायिक हिंसा से ग्रस्त रहे झारखंड में पलामू जिले के पांकी मंडल में आगामी होली तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पलामू जिले के पांकी मंडल में आगामी होली तक निषेधाज्ञा लागू
पलामू जिले के पांकी मंडल में आगामी होली तक निषेधाज्ञा लागू


मेदिनीनगर: महाशिवरात्रि के दौरान सांप्रदायिक हिंसा से ग्रस्त रहे झारखंड में पलामू जिले के पांकी मंडल में आगामी होली तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने  यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस कस्बे में गत 15 फरवरी को दो समुदायों के बीच हुए सांप्रदायिक संघर्ष के बाद उसी दिन से निषेधाज्ञा लागू है। इस हिंसा के संबंध में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।

यह भी पढ़ें | Jharkhand: पलामू में अब भी तनाव,अर्धसैनिक बलों ने निकाला फ्लैगमार्च 19 फरवरी तक बंद रहेगा इंटरनेट

मेदिनीनगर के अनुमंडलीय दण्डाधिकारी (एसडीएम) राजेश कुमार साह ने  स्थानीय संवाददाताओं को बताया कि आठ मार्च तक पांकी में निषेधाज्ञा लागू रहेगी। निषेधाज्ञा तभी हटायी जायेगी जब स्थानीय प्रशासन को पूरी तरह तसल्ली हो जाएगी कि अब इसकी जरुरत नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘निषेधाज्ञा होली के बाद हटाए जाने की उम्मीद है।’’

यह भी पढ़ें | आखिर क्यों तनाव में हैं देश के जवान, सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

साह ने कहा कि निषेधाज्ञा में ढील दे दी गयी है और बाजार, स्कूलों को खोलने की अनुमति है। फिर भी एक साथ चार से अधिक लोगों के जमा होने पर पूरी तरह रोक है। उन्होंने कहा कि ऐसा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया गया है ।










संबंधित समाचार