Turmeric Benefits: हल्दी के इस्तेमाल से रहें हेल्दी, बचेंगे कई बीमारियों से, जानिये हल्दी से होने वाले ये घरेलू इलाज

डीएन ब्यूरो

हल्दी का उपयोग आमतौर पर खाने में ही किया जाता है। घर में आसानी से मिलने वाली हल्दी में कई रोगों का इलाज छिपा हुआ है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में जानिये हल्दी के फायदे

(फाइल फोटो )
(फाइल फोटो )


नई दिल्ली: भारतीय मसालों में हल्दी (Haldi) का एक अलग ही महत्व है। यही कारण है कि आपको हर घर की रसोई में हल्दी जरूर मिलेगी। हल्दी खाने का स्वाद और रंग रूप तो बढ़ाती ही है साथ ही यह कई तरह के रोगों से भी रक्षा करती है।

प्राचीन काल से ही हल्दी को जड़ी बूटी के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। आयुर्वेद में हल्दी के फायदे के बारे में विस्तार से उल्लेख किया गया है। हिंदू धर्म में पूजा में या कोई भी शुभ काम करते समय हल्दी का उपयोग किया जाता है।

रोगों से रखता है दूर

खाने के अलावा कई तरह की बीमारियों से बचाव में भी हल्दी का उपयोग होता है। हल्‍दी एंटीऑक्‍सीडेंट की तरह काम करती है और इसमें सूजन-रोधी एवं बैक्‍टीरिया-रोधी गुण भी पाया जाता है।

कैंसर: हल्दी में कैंसर विरोधी तत्व पाए जाते हैं और यह कई तरह के कैंसर में फायदेमंद भी साबित होता है। यह कैंसर को फैलने से रोकती है और कैंसर जनित तत्वों को कम कर धीरे-धीरे कैंसर को कम करने में मदद करती है। रोज हल्दी की सब्जी खाने से कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें | होली में त्वचा को ऐसे रखें सुरक्षित!

जुकाम: हल्दी की तासीर गर्म होने की वजह से जुकाम में इसका सेवन करना फायदेमंद रहता है। हल्दी के धुंए को रात के समय सूंघने से जुकाम जल्दी ठीक होता है। हल्दी सूंघने के कुछ देर बाद तक पानी नहीं पीना चाहिए।

खुजली और जलन: गर्मी के मौसम में सिर में फुंसियां निकलना एक आम समस्या है। फुंसियों के कारण सिर में तेज खुजली और जलन होती है। इस समस्या से आराम पाने के लिए हल्दी और दारूहरिद्रा, भूनिम्ब, त्रिफला, नीम और चन्दन को पीसकर रोजाना सिर पर मालिश करें।

कान की समस्या के लिए कारगर: कान से गाढ़ा तरल निकलना एक समस्या है जिसे आम भाषा में लोग कान बहना कहते हैं। इससे आराम पाने के लिए हल्दी को पानी में उबालकर, छान लें और उसे कान में डालें।

पायरिया: सरसों का तेल, हल्दी मिलाकर सुबह-शाम मसूड़ों पर लगाकर अच्छी प्रकार मालिश करने तथा बाद में गर्म पानी से कुल्ले करने पर मसूड़ों के सब प्रकार के रोग दूर हो जाते हैं। हल्दी का गुण पायरिया के लिए फायदेमंद होता है।

पेट दर्द: पेट दर्द होने पर भी हल्दी का सेवन करने से दर्द से जल्दी आराम मिलता है। 10 ग्राम हल्दी को 250 ml पानी में उबाल लें। पेट दर्द होने पर इसमें गुड़ मिलाकर थोड़ा-थोड़ा पियें।

यह भी पढ़ें | Health Tips: जानिए किन लोगों को नहीं करना चाहिए हल्दी वाले दूध का सेवन, हो सकता है नुकसानदायक

डायबिटीज: 2 से 5 ग्राम हल्दी चूर्ण में आंवला रस और शहद मिलाकर सुबह और शाम को खाना, डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद होता है।

आंख के लिए फायदेमंद: आंखों में दर्द होने पर या किसी तरह का संक्रमण होने पर हल्दी  का प्रयोग करना फायदेमंद रहता है। 1 ग्राम हल्दी को 25 मिली पानी में उबालकर छान लें। छानने के बाद इसे आंखों में बार बार डालने से आंखों के दर्द से आराम मिलता है। कंजक्टीवाइटिस होने पर भी आप इसी घरेलू उपाय की मदद से आराम पा सकते हैं। हल्दी का गुण आँखों के लिए बहुत ही उपयोगी  होता है।

कुष्ठ रोग: हल्दी के प्रयोग से कुष्ठ रोग के प्रभाव को भी कुछ हद तक कम किया जा सकता है। इसके लिए 1-2 ग्राम हल्दी चूर्ण में गोमूत्र मिलाकर पिएं। इसके अलावा हरिद्राचूर्ण में बराबर मात्रा में गुड़ मिलाकर गोमूत्र के साथ सेवन करने से दाद और कुष्ठ रोग में फायदा होता है।

स्किन प्रॉब्लम: अगर आपकी त्वचा पर कहीं दाद खुजली हो गयी है तो हल्दी के इस्तेमाल से आप इन समस्याओं को जल्दी ठीक कर सकते हैं। इसके लिए खुजली  वाली जगह पर हल्दी का लेप या हल्दी के साथ नीम की पत्तियों का लेप लगाएं।

खांसी: खांसी चाहे सूखी हो या बलगम वाली दोनों ही कफ दोष प्रकुपित होने के कारण होती है। हल्दी में कफ को संतुलित करने का गुण होता है जिसके कारण यह हर प्रकार की खांसी में लाभदायक होती है।  शरीर की सूजन और दर्द की समस्या को दूर करने के लिए आप हल्दी वाले दूध का सेवन कर सकते हैं।










संबंधित समाचार