ओहायो में अक्टूबर को ‘हिंदू विरासत माह’ घोषित करने का प्रस्ताव पेश

डीएन ब्यूरो

भारतीय मूल के एक अमेरिकी सांसद ने ओहायो सीनेट में हिंदू समुदाय के योगदान को पहचान देने के लिए अक्टूबर को ‘हिंदू विरासत माह’ घोषित करने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया है।

हिंदू विरासत माह
हिंदू विरासत माह


वाशिंगटन: भारतीय मूल के एक अमेरिकी सांसद ने ओहायो सीनेट में हिंदू समुदाय के योगदान को पहचान देने के लिए अक्टूबर को ‘हिंदू विरासत माह’ घोषित करने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया है।

ओहायो के इतिहास में पहले हिंदू और भारतीय-अमेरिकी स्टेट सीनेटर नीरज अंतानी ने बुधवार को यह प्रस्ताव पेश किया।

यह भी पढ़ें | अमेरिका में मोदी का स्वागत करने के लिए लंबी यात्रा कर पहुंचे उनके समर्थक

रिपब्लिकन पार्टी के नेता अंतानी ने कहा, ‘‘ओहायो में अक्टूबर को ‘हिंदू विरासत माह’ घोषित करने से हमारे राज्य में हिंदू अमेरिकियों के योगदान को पहचान मिलेगी।’’

अगर यह प्रस्ताव पारित हो जाता है तो ओहायो अमेरिका में तीसरा राज्य होगा जो इस पहचान को कानून का रूप देगा।

यह भी पढ़ें | अमेरिका में कार की चपेट में आने से भारतीय मूल के एक व्यक्ति की मौत

 










संबंधित समाचार