कर्नाटक में युवाओ के लिए राजनीतिक प्रशिक्षण संस्थान बनाने का प्रस्ताव, जानिये पूरा अपडेट
कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष यू टी खादर ने राजनीति के क्षेत्र में काम करने के इच्छुक डिग्रीधारी युवाओं के लिए राज्य में एक राजनीतिक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करने का प्रस्ताव रखा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष यू टी खादर ने राजनीति के क्षेत्र में काम करने के इच्छुक डिग्रीधारी युवाओं के लिए राज्य में एक राजनीतिक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करने का प्रस्ताव रखा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार खादर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रस्ताव निकट भविष्य में लागू किया जाएगा और पुणे स्थित स्कूल ऑफ गवर्नमेंट को पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए कहा जाएगा।
यह भी पढ़ें |
कर्नाटक में भी ज्ञानवापी जैसा मामला आया सामने, विवाद के चलते धारा 144 लागू
उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम एक वर्ष की अवधि का होगा, जिसमें छह महीने के लिए सिद्धांतों पर आधारित कक्षाएं आयोजित की जाएंगी और अगले छह महीने व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए होंगे। पाठ्यक्रम में एक इंटर्नशिप कार्यक्रम भी शामिल होगा।
संस्थान में पूर्णकालिक शिक्षण कर्मचारी होंगे और इच्छुक युवाओं को राजनीति और शासन में प्रशिक्षित किया जाएगा। राजनीतिक नेता और विशेषज्ञ भी प्रशिक्षण देंगे ताकि स्नातक प्रभावी नेता बन सकें और विधायकों तथा मंत्रियों के साथ काम कर सकें।
यह भी पढ़ें |
कर्नाटक में महिला के जबरन धर्मांतरण के आरोप में डॉक्टर समेत तीन लोगों पर मामला दर्ज