दिल्ली के जामा मस्जिद के बाहर फिर CAA का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने लोगों को लिया हिरासत में
नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन को देखते हुए शुक्रवार को उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक कड़ी सुरक्षा लगा दी गई है। साथ ही विरोध प्रदर्शन करने वालों को हिरासत में लिया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
नई दिल्लीः संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए शुक्रवार को पुरानी दिल्ली में जामा मस्जिद के बाहर ढेर सारे लोग जमा हुए हैं। दिल्ली के जोरबाग इलाके में भी शुक्रवार को CAA के खिलाफ विरोधी मार्च निकाला गया, ये मार्च प्रधानमंत्री के आवास तक जाएगा।
यह भी पढ़ें |
36 दिन से जारी शाहीन बाग प्रदर्शन के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर, आज हो सकती है सुनवाई
जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों पर खास ड्रोन से नजर रखी जा रही है। एक ओर ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ जो दूसरा रास्ता है आम पब्लिक के आने जाने के लिए खोला गया है। इस बार प्रोटेस्ट में किसी ने किसी भी तरीके की हिंसा नहीं की है।
यह भी पढ़ें: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एनपीआर पर उठाया सवाल, योगी सरकार पर बोला हमला
Delhi: Police detains protesters from outside Uttar Pradesh Bhawan. #CitizenshipAmendmentAct pic.twitter.com/FNOy45ojvy
यह भी पढ़ें | तमिलनाडु हाउस के सामने से जामिया के 28 छात्रों को हिरासत में लिया गया
— ANI (@ANI) December 27, 2019
प्रधानमंत्री आवास की तरफ बढ़ रहे CAA प्रदर्शनकारियों को रोका गया। बता दें कि उत्तर प्रदेश भवन के सामने प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है।