सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने महिला दिवस पर दिया 5.02 करोड़ रुपये का ऋण

डीएन ब्यूरो

सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने शहर में आयोजित 'महिला दिवस समारोह' के मौके पर एक अभियान के दौरान स्वयं सहायता समूहों (एसएचडी) को पांच करोड़ रुपये का ऋण दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

इंडियन ओवरसीज बैंक
इंडियन ओवरसीज बैंक


चेन्नई: सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने शहर में आयोजित 'महिला दिवस समारोह' के मौके पर एक अभियान के दौरान स्वयं सहायता समूहों (एसएचडी) को पांच करोड़ रुपये का ऋण दिया। बैंक ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें | स्टालिन ने अपने बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों को ‘अफवाह’ बताया

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आईओबी के महाप्रबंधक शुभेंदु कुमार वर्मा ने एक बयान में कहा कि चेन्नई जिले में 84 स्वयं सहायता समूहों को 502.09 लाख रुपये के ऋण स्वीकृत और वितरित किए गए।

यह भी पढ़ें | भारत के मूलभूत पहलुओं को चुनौती देने के लिए एक ठोस अभियान चल रहा है

चेन्नई स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की महिला उद्यमी शाखा ने इस अभियान के दौरान 1.53 करोड़ रुपये के ऋण को मंजूरी दी।










संबंधित समाचार