पुलकित सम्राट और इसाबेल कैफ की रोमांटिक-कॉमेडी 'सुसावागाथम खुशामदीद', जानें कब होगी रिलीज

डीएन ब्यूरो

पुलकित सम्राट और इसाबेल कैफ की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'सुस्वागतम खुशामदीद', जानें कब होगी रिलीज पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


मुंबई: पुलकित सम्राट और इसाबेल कैफ की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'सुसावागाथम खुशामदीद' 16 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,इस फिल्म में पहली बार पुलकित सम्राट और डेब्यूटेंट इसाबेल कैफ की फ्रेश जोड़ी नजर आएगी, जिसने दर्शकों के बीच काफी उत्साह पैदा कर दिया है। फिल्म में पुलकित का आकर्षण और इसाबेल की नई स्क्रीन उपस्थिति दर्शकों को एक बेहतरीन सिनेमाई अनुभव देने के लिए तैयार है।

'सुसावागाथम खुशामदीद' एक ऐसी कहानी है जो हास्य, रोमांस और भावनाओं का एक खूबसूरत मिश्रण है। यह फिल्म हर उम्र के दर्शकों के दिलों को छूने का वादा करती है।

यह भी पढ़ें | रणवीर सिंह के साथ हुआ भयानक हादसा

पुलकित सम्राट ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मैं एक बेहतरीन कहानी और बेहतरीन टीम का हिस्सा बनकर खुश हूं। इतने उतार-चढ़ाव और तारीखों में बदलाव के बावजूद फिल्म अब रिलीज हो रही है, यह वाकई हमारी टीम की मेहनत और प्यार का नतीजा है। अब मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।"

फिल्म में 'नूर' का किरदार निभा रहीं इसाबेल कैफ ने कहा, "इस फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए शानदार अनुभव रहा। पुलकित और निर्देशक धीरज कुमार के साथ काम करके काफी मजा आया। हम सभी ने शूटिंग के दौरान खूब मस्ती की और उम्मीद है कि दर्शकों को भी यह फिल्म पसंद आएगी।"

निर्देशक धीरज कुमार ने कहा, "'सुसावागाथम खुशामदीद' प्यार और एकता का मजबूत संदेश देने वाली फिल्म है। यह फिल्म दर्शकों को एहसास कराएगी कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती और यह हर दिल को छू जाएगी।"

यह भी पढ़ें | स्वदेश लौटने पर महिला क्रिकेट टीम का शानदार स्वागत

फिल्म के निर्माता श्रवण कुमार अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, धीरज कुमार, दीपक धर, अजान हैं अली और सुनील राव, जबकि जावेद देवरियावाले फिल्म के निर्देशक हैं। सह-निर्माता।

फिल्म में साहिल वैद, प्रियंका सिंह, दिवंगत ऋतुराज सिंह, मेघना मलिक, दिवंगत अरुण बाली, नीला मुल्हेरकर, मनु ऋषि चड्ढा, प्रशांत सिंह, राजकुमार कनौजिया, मेहुल सुराना, श्रुति उल्फत और सज्जाद डेलाफ्रूज़ जैसे कई बेहतरीन कलाकार नज़र आएंगे।

इस फिल्म का संगीत ज़ी म्यूज़िक कंपनी द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। 'सुसावागाथम खुशामदीद' 16 मई 2025 को रिलायंस एंटरटेनमेंट, इनसाइट इंडिया, एंडेमोल शाइन इंडिया, येलो एंट प्रोडक्शंस, शुरभि एंटरटेनमेंट, अज़ान एंटरटेनमेंट और यू एंटरटेनमेंट के सहयोग से पूरे देश में बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी










संबंधित समाचार