जम्मू कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट...
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।
यह भी पढ़ें: असम में ग्रेनेड हमला, दो की मौत, कई घायल
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलवामा जिले के अवंतिपुरा के शारशाली इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर बृहस्पतिवार तड़के सुरक्षा बलों ने तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया।
यह भी पढ़ें |
जम्मू एवं कश्मीर: सुरक्षा बलों ने मार गिराए 3 आतंकी
उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान चल ही रहा था कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां बरसाईं। सुरक्षा बलों ने इसका जवाब दिया और इस तरह मुठभेड़ शुरू हो गई।
अधिकारी ने कहा, ‘‘ मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। मुठभेड़ स्थल से उनके शव बरामद कर लिए गए हैं। उनकी पहचान और वे किस आतंकी संगठन से संबंद्ध थे इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।’’
यह भी पढ़ें |
गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया शोपियां..सुरक्षाबलों ने मार गिराये चार आतंकी, एक जवान भी शहीद
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग मुठभेड़ में छह आतंकवादी ढ़ेर
मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। (भाषा)