Punjab: किसान आंदोलन में जान गंवाने किसानों के परिजनों को मिलेगी सरकारी नौकरी, पंजाब सीएम ने दिए नियुक्ति पत्र जारी करने के आदेश
पंजाब सरकार किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों के सदस्यों को नौकरी देगी। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र देने को कहा है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
चंडीगढ़ः भारत बंद को समर्थन देने को लेकर नए कैबिनेट के साथ बैठक के बाद, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मंत्रियों से मृतक किसानों के घरों का दौरा करने और उनके परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी देने की बात कही है।
सीएम ने मंत्रियों को नियुक्ति पत्र देने के आदेश दिए हैं। इस दौरान सीएम ने कहा, 'कृषि विरोधी कानूनों के विरोध में मारे गए किसानों के परिवार के लिए करीब 155 नियुक्तियां तैयार हैं।' मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मंत्रियों से एक सप्ताह के भीतर नियुक्ति पत्र देने को कहा।
यह भी पढ़ें |
Govt Jobs: यहां निकली है टीचरों के लिए हजार से भी ज्यादा वैकेंसी, जानें आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी
Directed all Ministers to personally visit houses of the deceased farmers to deliver the appointment letters for Govt. jobs to their family members by next week. 155 such appointment letters are ready & have asked the CS to ensure verification of other remaining cases. (2/2)
— Charanjit S Channi (@CHARANJITCHANNI) September 27, 2021
इसके अलावा सीएम चन्नी ने केंद्र के कृषि कानूनों को 'किसान विरोधी' करार दिया है। उन्होंने कृषि कानूनों को किसानों और उनकी आने वाली पीढ़ियों के निर्वाह के लिए एक शक्तिशाली खतरा माना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि “राज्य के किसानों ने काले कानूनों को रद्द करने की मांग की है। इसके समर्थन में राज्य विधानसभा द्वारा लाए गए पिछले प्रस्ताव को भारत सरकार द्वारा बिना किसी देरी के स्वीकार किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें |
Punjab cabinet expansion: पंजाब की नई कैबिनेट का एलान, इन छह नए चेहरे को मिली जगह, शपथ ग्रहण कल
कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान कई किसान परिवारों ने अपनों को खोया है। इसलिए मंत्रिपरिषद ने पीड़ित किसानों के परिवारों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त की है।