पंजाब: होशियापुर में ग्राम प्रधान की हत्या के मामले में एक गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

पंजाब के होशियापुर जिले में एक ग्राम प्रधान की हत्या के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो


होशियारपुर: पंजाब के होशियापुर जिले में एक ग्राम प्रधान की हत्या के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि ददियाना कलां गांव के बहुजन समाज पार्टी समर्थित सरपंच और बाबा साहेब अंबेडकर फोर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप कुमार चीना (45) की बृहस्पतिवार को बुल्लोवाल के पास दोसरका अड्डा में उनकी सीमेंट ब्लॉक और इंटरलॉकिंग टाइल्स फैक्टरी में हत्या कर दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने कहा कि चीना पर उस वक्त हमला हुआ जब वह अपने दोस्तों के साथ अपनी फैक्टरी के बाहर खड़े थे। उन्होंने बताया कि हमलावरों ने चार गोलियां चलाईं और एक चीना को लगी।

यह भी पढ़ें | पंजाब: होशियारपुर जिले में ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान शेरपुर गुलिंद गांव निवासी रोहित कुमार उर्फ ‘सूरज’ के तौर पर की गई है।

होशियारपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र लांबा ने कहा कि जिला पुलिस ने हत्या में शामिल तीन संदिग्धों की पहचान कर ली है और एक को पकड़ लिया है।

उन्होंने बताया कि दो अन्य संदिग्धों की पहचान असलपुर के अनूप कुमार उर्फ ‘विक्की’ और कमालपुर मोथांवाला (कपूरथला) के मनप्रीत सिंह उर्फ ‘मनीष’ के तौर पर की गई है जो अब भी फरार हैं।

यह भी पढ़ें | कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह का करीबी सहयोगी पपलप्रीत सिंह गिरफ्तार, जानिये उसकी करतूतें

लांबा ने बताया कि रोहित कुमार से पूछताछ की जा रही है।










संबंधित समाचार