Punjab: पुलिस उपाधीक्षक ने ही अधीनस्थ सहकर्मियों पर मादक तस्करों के साथ मिलीभगत लगाया आरोप

डीएन ब्यूरो

पंजाब के फिरोजपुर जिले में तैनात एक पुलिस उपाधीक्षक ने अपने कुछ अधीनस्थ सहकर्मियों पर मादक पदार्थ तस्करों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

फिरोजपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक हिलोरी
फिरोजपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक हिलोरी


फिरोजपुर: पंजाब के फिरोजपुर जिले में तैनात एक पुलिस उपाधीक्षक ने अपने कुछ अधीनस्थ सहकर्मियों पर मादक पदार्थ तस्करों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को लिखे गये गोपनीय पत्र की एक प्रति सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसमें कुछ पुलिस कर्मियों के खिलाफ आरोप लगाये गये हैं।

यह भी पढ़ें | पंजाब में 77 किलोग्राम हेरोइन जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार

संपर्क करने पर फिरोजपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक हिलोरी ने बृहस्पतिवार को बताया कि उन्हें पत्र मिला है और गहन जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पत्र में, डीएसपी ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा मादक पदार्थ के खिलाफ शुरू किया गया अभियान पुलिस के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के कारण बाधित हो रहा है।

यह भी पढ़ें | Crime News: करोड़ों रूपए की हेरोइन के साथ रंगे हाथ पकड़े गए 4 तस्कर, जानें पूरा मामला

डीएसपी ने आरोप लगाया कि जिले में वर्तमान और पूर्व में तैनात कई पुलिस अधिकारियों के मादक पदार्थ तस्करों और गैंगस्टर से संबंध हैं।










संबंधित समाचार