PV Sindhu Wedding: दुल्हन बनने जा रही हैं PV Sindhu, जानें खिलाड़ी की शादी से जुड़ी हर बात
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) आज आईटी कारोबारी वेंकटदत्त साई के साथ उदयपुर में शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

उदयपुर: बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) आज आईटी कारोबारी वेंकटदत्त साई के साथ उदयपुर में शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। यह शाही शादी विश्व प्रसिद्ध लेकसिटी उदयपुर के होटल राफेल्स में होने वाली है, जो उदयसागर झील के किनारे स्थित है।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, इस शादी में करीब 140 मेहमान शामिल होने जा रहे हैं। शादी के बाद, 24 दिसंबर को खिलाड़ी के गृहनगर हैदराबाद में न्यूलीवेड कपल एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देने वाला है।
इससे पहले होटल में प्री-वेडिंग शूट और मेहंदी-संगीत की रस्में की गई थी। इस प्रोग्राम में सिर्फ करीबी दोस्त, रिश्तेदार, और परिवार के सदस्य शामिल हुए।
शादी में कौन-कौन होंगे शामिल?
यह भी पढ़ें |
PV Sindhu Wedding: शादी के बंधन में बंधीं PV Sindhu, पहली फोटो आई सामने
पीवी सिंधु और वेंकटदत्त साई की शादी में खेल, फिल्म और राजनीति जगत की कई हस्तियां शामिल हो सकती हैं। शादी में सचिन तेंदुलकर, नीरज चोपड़ा, आलिया भट्ट और अन्य कई सितारों के आने की संभावना है।
पीएम मोदी को किया था इंवाइट
इनके साथ ही खिलाड़ी ने अपनी शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवन्थ रेड्डी, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण सहित अन्य बड़ी हस्तियों को पर्सनली इनवाइट दिया गया है।
10 साल का है रिश्ता
यह भी पढ़ें |
PV Sindhu पर चढ़ा Venkata Datta Sai का रंग, हल्दी के रंग में सराबोर हुआ कपल, देखें वीडियो
दोनों के रिश्ते की बात करें तो पीवी सिंधु और वेंकटदत्त साई की दोस्ती 10 साल पुरानी है। दोनों पहली बार एक फ्लाइट में मिले थे और उसके बाद यह रिश्ता धीरे-धीरे गहरा होता चला गया। 14 दिसंबर को सिंधु ने वेंकटदत्त साई के साथ सगाई की थी और अब वह शादी के बाद 24 दिसंबर को हैदराबाद में भव्य रिसेप्शन देने वाले हैं।
पीवी सिंधु का करियर
पीवी सिंधु के करियर की बात करें तो सिंधु BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप में 5 पदक जीत चुकी हैं। साथ ही 2016 रियो ओलंपिक्स में उन्होंने सिल्वर मेडल हासिल किया था, वहीं 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर चुकी हैं। वहीं पीवी सिंधू दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।