कर्नाटक में सरकारी बसों में महिलाओं की मुफ्त यात्रा योजना पर उठे सवाल, एक दिन में 8.84 करोड़ का खर्च

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक में ‘शक्ति योजना’ के तहत सोमवार को साधारण सरकारी बसों में महिलाओं की मुफ्त यात्रा से राज्य सरकार के खजाने पर 8.84 करोड़ रुपये का बोझ पड़ा। परिवहन विभाग ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कर्नाटक में सरकारी बसों में महिलाओं की मुफ्त यात्रा
कर्नाटक में सरकारी बसों में महिलाओं की मुफ्त यात्रा


बेंगलुरु: कर्नाटक में ‘शक्ति योजना’ के तहत सोमवार को साधारण सरकारी बसों में महिलाओं की मुफ्त यात्रा से राज्य सरकार के खजाने पर 8.84 करोड़ रुपये का बोझ पड़ा। परिवहन विभाग ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस योजना की शुरुआत के पहले दिन विभाग ने 1.40 करोड़ रुपये का व्यय वहन किया था और महज दो दिनों में इस योजना पर कुल 10.24 करोड़ रुपये का खर्च आया है। यह चुनाव से पहले का कांग्रेस का एक अहम वादा था।

यह भी पढ़ें | राज्य विधानसभा चुनावों के परिणाम लोकसभा चुनाव की दिशा तय करेंगे

परिवहन विभाग द्वारा साझा किये गये आंकड़े के अनुसार, कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम को 3.58 करोड़ रुपये का, यहां (बेंगलुरु में) सरकारी बसों का परिचालन करने वाले बेंगलुरु मेट्रोपोलिटन परिवहन निगम को 1.75 करोड़ रुपये का, उत्तर पश्चिम कर्नाटक सड़क परिवहन निगम को 2.11 करोड़ रुपये का तथा कल्याण कर्नाटक सड़क परिवहन निगम को 1.40 करोड़ रुपये का खर्च उठाना पड़ा है।

परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यदि सोमवार के आंकड़े को आधार बनाकर देखा जाए, तो इस योजना पर सालाना 3200 करोड़ से 3400 करोड़ रुपये का खर्च आ सकता है।

यह भी पढ़ें | चुनावी राज्य कर्नाटक में एक महीने के अंदर तीसरा विधायक कांग्रेस में शामिल










संबंधित समाचार