रायबरेली: WhatsApp पर आये शादी के कार्ड से रहे सावधान, हो सकती है धोखाधड़ी

डीएन संवाददाता

बढ़ते साइबर अपराध को लेकर रायबरेली पुलिस अलर्ट है और अपराध पर अंकुश को लेकर अपील भी कर रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एएसपी संजीव कुमार सिन्हा
एएसपी संजीव कुमार सिन्हा


रायबरेली: देश में डिजिटल अपराध बढ़ते जा रहे हैं। बढ़ते साइबर अपराध को लेकर रायबरेली पुलिस अलर्ट  है और अपराध को लेकर अपील भी कर रही है। साइबर अपराधियों ने सिम पोर्ट कराने का झांसा देकर शादियों के सीजन में एक दूसरे को भेजे जाने वाले शादी के कार्ड को हथियार बनाया है। 

एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराधियों ने लोगों से ठगी करने के लिये अब व्हाट्सएप पर आने वाले शादी विवाह के कार्ड को नया हथियार बनाया है।

यह भी पढ़ें | रायबरेली: ' The Sabarmati Reports' फिल्म देखने पहुंचे उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह

इस बाबत रायबरेली पुलिस आम जनता को जागरूक कर रही है। पुलिस ने बताया कि किसी भी अंजान व्हाट्सएप नम्बर से आये मेसेज, इंस्टाग्राम से आए APK फाइल को डाउन लोड न करें। ऐसा करने से आपके एकाउंट का बैलेंस खाली हो जाएगा।

इस तरह के एप के माध्यम से साइबर ठग आपका मोबाइल हैक कर एकाउंट में गड़बड़ी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें | रायबरेली: शिविर लगाकर खाद्य व्यापारियों को किया जागरूक

सिन्हा ने कहा कि बढ़ते साइबर अपराध को रोकने के लिए रायबरेली पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया है। उन्होंने कहा कि ठगी के शिकार होने पर पीड़ित 1930 डायल करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं।










संबंधित समाचार