रायबरेली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने फिर साधा कांग्रेस पर निशाना
रायबरेली में शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस को देश में परिवारवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी बताया। पूरी खबर..
लखनऊ: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को रायबरेली पहुंचे। जहाँ उन्होंने कांग्रेस पर फिर एक बार जमकर निशाना साधा। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिले ने आज तक सिर्फ परिवार ही देखा है, लेकिन विकास नहीं देखा है। हम इस बार इस क्षेत्र को एक परिवार से मुक्ति दिलाने का प्रयास करेंगे।
इस दौरान उन्होंने दावा किया कि बीजेपी की सरकार ही इस क्षेत्र में विकास कर सकती है। यूपी सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद यूपी के किसानों को अपनी फसल के सही दाम मिल रहे है। एक साल के अंदर योगी सरकार ने सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का काम किया है।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली में पूरे तेवर में दिखीं प्रियंका गांधी, कहा- यूपी को बाहरी की जरुरत नही
उन्होंने कहा कि योगी सरकार ही प्रदेश को नंबर 1 राज्य बनाएगी। आज देश में 20 सरकारें नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही हैं। योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी ने तीन साल में यूपी की दिशा और दशा बदल दी है।
यह भी पढ़ें |
सोनिया का मोदी पर करारा हमला, कहा- 'कुर्सी बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं'
कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हिंदू आतंकवाद का आरोप लगाने के लिए यहां के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। वहीं मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में असीमानंद समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया, राहुल गांधी बताएं कि क्या कांग्रेस हिंदू आतंकवाद कहने पर माफी मांगेगी?. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी देश में जहां भी जाएंगे, लोग भगवा आतंकवाद पर माफी मांगने को कहेंगे।