रायबरेली: NTPC ऊंचाहार की एक यूनिट 35 दिनों के लिये बन्द

डीएन संवाददाता

रायबरेली के ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी की 210 मेगावाट की एक यूनिट को मरम्मत कार्य के लिए बंद कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एनटीपीसी यूनिट की इकाई
एनटीपीसी यूनिट की इकाई


रायबरेली: वार्षिक मरम्मत कार्य के लिए गुरुवार को एनटीपीसी (NTPC) की ऊंचाहार इकाई (Unchahar unit) में 210 मेगावाट क्षमता की एक यूनिट (Unit) को बंद (Shut Down) कर दिया गया है। इसमें 35 दिनों तक मरम्मत (Repair) का कार्य होगा। 

डायनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने बताया कि गुरुवार को एनटीपीसी में 210 मेगावाट क्षमता (Megawatt Capacity) वाली यूनिट संख्या पांच को बंद कर दिया गया है। इसे वार्षिक अनुरक्षण कार्य के लिए बंद किया गया है । इस दौरान यूनिट के ब्वायलर और टरबाइन समेत विभिन्न भागों में मरम्मत का काम होगा।

यह भी पढ़ें | NTPC हादसा: रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, जाना पीड़ितों का हाल

ब्वायलर की मरम्मत के लिए बीएचईएल के कुशल तकनीकी जानकारों को टीम ऊंचाहार परियोजना पहुंच गई है। इसी दौरान ब्वायलर के लाइसेंस का नवीनीकरण भी कराया जायेगा।

210 मेगावाट यूनिट बंद
जानकारी के अनुसार ऊंचाहार परियोजना में 210 मेगावाट प्रत्येक यूनिट क्षमता की कुल पांच इकाइयां स्थापित है। इसके अलावा पांच सौ मेगावाट की यूनिट संख्या छः है। परियोजना की कुल उत्पादन क्षमता 1550 मेगावाट है। यहां पर यह भी उल्लेखनीय है कि 210 मेगावाट क्षमता वाली पांच यूनिटों में पांचवी यूनिट सबसे नई है। इसे देश की यूपीए सरकार के दौरान स्थापित किया गया था। इसी यूनिट को मरम्मत के लिए बंद किया गया है ।

यह भी पढ़ें | रायबरेली के NTPC में बॉयलर फटने से भीषण आग, 5 की मौत, 50 से अधिक घायल

मरम्मत कार्य के लिए 35 दिनों के लिए किया गया बंद
एनटीपीसी ऊंचाहार की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने डायनामाइट न्यूज़ को बताया कि एनटीपीसी ऊंचाहार की यूनिट नंबर 5 को प्लैंड ओवरहालिंग यानी मरम्मत कार्य के लिए आज गुरुवार से 35 दिनों के लिए बंद किया गया है। बाकी सभी इकाइयों में बिजली उत्पादन किया जा रहा है।










संबंधित समाचार