रायबरेली: न्याय की गुहार लगाने चौकी पहुंची खून से लथपथ महिला को दरौगा ने डांट कर भगाया, सो रहा था पुलिस कर्मी
यूपी के रायबरेली में नींद खराब करने पर दरोगा ने पीड़िता को डांट कर भगा दिया। स्थानीय लोगों के विरोध के बाद पुलिस ने मामले में लिया एक्शन । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: पुलिस विभाग में महिला सुरक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे पेश किए जाते हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। मारपीट में चोट खाई महिला लहूलुहान अवस्था में शिकायत दर्ज करवाने पहुंची तो मखदूमपुर पुलिस चौकी में सो रहे चौकी इंचार्ज ने नींद में खलल डालने पर महिला को डांट फटकार के भगा दिया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गदागंज क्षेत्र के मखदूमपुर पुलिस चौकी में गुस्साए चौकी इंचार्ज रवि सिंह ने चौकी में आई घायल महिला को नींद खराब करने पर बिना उसकी शिकायत सुने भगा दिया। बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला चौकी से चंद कदमों की दूरी पर गिर गई थी तो राहगीरों ने उसे चौकी पहुँचाया।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: थाने पहुंचे पीड़ित से की गई रिश्वत की मांग, असहाय शिकायतकर्ता को दंबंगों ने पीटा, हालत गंभीर
महिला ने बताया कि वह गदागंज थाना क्षेत्र के मखदूमपुर चौकी अंर्तगत मुतवल्लीपुर राना साहब की रहने वाली है। जहां रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया। दोनों पक्षों ने एक दुसरे पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया जिसमें दोनों पक्षों के लोगों को गंभीर चोटें आई।
पीड़ित महिला सुनीता का अपने पड़ोसी टेनी पुत्र लखन से रास्ते को लेकर विवाद हो गया था। इस झगड़े में घायल सुनीता जब अपनी आप बीती लेकर मखदूमपुर चौकी पहुंची तो वहां चौंकी प्रभारी रवि सिंह ने उस महिला की फरियाद सुने बगैर ही चौकी से भगा दिया। कहा सुबह सुबह नींद खराब करने आ गई हो। जाओ जाकर अपना इलाज कराओ। बाद में देखूंगा अभी नाइट ड्यूटी की है, मुझे सोना है।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: युवती के साथ 5 लोगों किया गैंग रेप, एसपी के आदेश पर पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन
ये सुनकर महिला जैसे ही चौकी से चंद कदम आगे गई तो उसकी तबियत बिगड़ गई। ये सब देख स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों के हस्तक्षेप के बाद चौकी प्रभारी रवि सिंह ने 108 एम्बुलेंस बुलाया। जो घायल महिला को इलाज़ के लिए सीएचसी दीन शाहगौरा ले गई।