रायबरेली: शिवपुरी घाट पर नहाने के दौरान गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत

डीएन ब्यूरो

यूपी के रायबरेली में सोमवार को नहाने गंगा नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत
गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत


रायबरेली: भीषण गर्मी में से निजात पाने के लिये लोग गंगा में नहाने उतर रहे हैं, लेकिन सावधानी न बरतने के कारण हादसे का शिकार भी हो रहे हैं। सोमवार को सरेनी के शिवपुरी घाट पर साथियों संग स्नान करने आए दो युवक गंगा में डूब गए, जिसमें से एक युवक को तो बचा लिया गया लेकिन दूसरा युवक गंगा नदी की लहर में फंसकर डूब गया। मौके पर पहुंचे पुलिस व स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे युवक की तलाश की। काफी तलाश के बाद युवक के शव को बरामद किया गया। 

यह भी पढ़ें | बलिया: गंगा के छाड़न में डूबने से युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  लालगंज थाना क्षेत्र का निवासी सत्यम (22) पुत्र रामचंद्र अन्य 11 लोगों के साथ गंगा स्नान करने सरेनी के शिवपुरी घाट आया हुआ था। नहाने के दौरान वह गहराई की तरफ चला गया। उसके साथ एक अन्य युवक भी डूबने लगा। लोगों ने किसी तरह प्रयास करके दूसरे युवक को तो बचा लिया लेकिन सत्यम गहरे पानी में चला गया और गंगा नदी में डूब गया।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत

डूबे युवक को तलाशते गोताखोर

मौके पर मौजूद गोताखोरों ने उसे खोजने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद युवक के शव को बरामद कर लिया गया। घटना के बाद युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
 










संबंधित समाचार