रायबरेली: पिपरमेंट की पेराई करते समय टंकी में हुआ ब्लास्ट, कई घायल
रायबरेली में पिपरमेंट की पेराई करते समय टंकी में ब्लास्ट हो गया। टंकी फटने से महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: जनपद में पिपरमेंट की पेराई करते समय टंकी में ब्लास्ट हो गया। टंकी फटने से महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। मामला शिवगढ़ थाना के क्षेत्र अंतर्गत पिंडौली गांव का है। जहां कुलदीप कुमार पुत्र अशर्फीलाल अपने गांव के ही भानु वर्मा पुत्र रामहर्ष की मेंथा की टंकी पर अपनी मेंथा की फसल की पेराई कर रहे थे। तभी अचानक मेंथा की टंकी ब्लास्ट हो गई।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: तेज रफ्तार ट्रक व पिकअप की भीषण टक्कर में एक व्यक्ति की हुई मौत एक गंभीर घायल, जानें पूरा मामला
जिससे उनके पास बैठी उनकी माता शर्मा देवी व उनका भाई विपिन कुमार गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हे आस पास मौजूद ग्रामीण एवं उनके परिजनों द्वारा आनन फानन में लखनऊ के निजी अस्पताल ले जाया गया।
यह भी पढ़ें |
Accident in Rae Bareli: कंटेनर ने मारी कार को टक्कर, एक महिला की मौत, 3 घायल
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौके पर मौजूद पिंडौली गांव के ही रहने वाले आलोक कुमार वर्मा ने बताया कि मेंथा की पेराई के दौरान अचानक टंकी ब्लास्ट होने से टंकी पर मौजूद टंकी मालिक भानू का पैर फैक्चर हो गया। साथ ही पेराई कर रहे कुलदीप का परिवार भी गंभीर रूप से झुलस गया। जिन्हें निजी वाहन की मदद से लखनऊ ले जाया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। वहीं घायल महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।