रायबरेली: सर्राफा व्यापारी को बदमाशों ने मारी गोली, हालत नाजुक

डीएन ब्यूरो

रायबरेली में घर से सुबह दुकान की तरफ जा रहे सर्राफा व्यापारी से रास्ते में खड़े बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया। लूट का विरोध करने पर व्यापारी को गोली मार दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

घटना स्तर पर जांच करने पहुंचे पुलिस कप्तान
घटना स्तर पर जांच करने पहुंचे पुलिस कप्तान


रायबरेली: जनपद में ऑपरेशन लंगड़ा (Operation Langda) बंद होने से यहां अपराधों (Crimes) की बाढ़ आ गई है। 24 घंटे के भीतर फायरिंग (firing) की दो वारदातों से रायबरेली (Raebareli)  पुलिस (Police) की कार्यशैली सवालों के घेरे में है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने बताया कि लालगंज थाने का है जहाँ एक सर्राफा व्यवसाई (Bullion merchant)  को बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर गोली मार दी। व्यवसाई को गंभीर हालत में सीएचसी लालगंज (CHC Lalganj) ले जाया गया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद हालात नाजुक होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

लूट का विरोध करने पर मारी गोली

यह भी पढ़ें | रायबरेली: किसान ने कलेक्ट्रेट में डीजल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस की ज्यादती से था परेशान

घटना उस समय की है ज़ब सर्राफा व्यवसाई हरिओम सोनी अपने गांव पूरी गुर्दी कोरिहारा से अम्बारा पश्चिम स्थित अपनी दूकान जा रहा था। उसी दौरान सेमरपहा में गणेश मंदिर के पास घात लगाकर बैठे बदमाशों ने हरिओम से आभूषण भरा बैग छीनने का प्रयास किया। सर्राफा व्यापारी हरिओम ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी। फायरिंग की आवाज़ सुनकर आसपास लोग जुटने लगे तो बदमाश मौके से फरार हो गए। सर्राफा व्यवसाई को गंभीर हालत में स्थानीय सीएचसी ले जाया गया जहाँ शरीर में धंसी गोली निकालने के बाद डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुँचे और मामले की जाँच पड़ताल कर रहे हैं।

इस मामले में व्यापारी विवेक शर्मा ने बताया कि हमारा सर्राफा व्यापारी हरिओम सोनी को सीएससी लाया गया है, गणेश मंदिर समर पहा गांव के पास बंदूक की बटों से उसके ऊपर हमला हुआ है। व्यापारी के गोली भी मारी गई। सीएचसी में उसके सिर में धंसी गोली निकाल दी गई है। 

पुलिस जुटी जांच में

यह भी पढ़ें | Crime in UP: रायबरेली में बहन के सामने ही किशोर की कुल्हाड़ी से काटकर नृशंस हत्‍या

वहीं पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि यह मामला लालगंज का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को गोली लगी है। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर मुआयना किया गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। यह भी सूचना प्राप्त हुई है कि उसके पास एक बैग था। उसमें आभूषण थे। अभी घायल की हालत ठीक है ।आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।










संबंधित समाचार