Raebareli News: रायबरेली में गोवंशों की तस्करी का बड़ा मामला, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में आक्रोश

डीएन ब्यूरो

यूपी के रायबरेली में गोवंशों की तस्करी को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

गोवंशों की तस्करी पकड़ी गई
गोवंशों की तस्करी पकड़ी गई


रायबरेली: जिले में गोवंशों की तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को पुलिस ने गोवंशों से लदे एक ट्रक को बरामद किया। तस्करी का मामला सामने आने के बाद लोगों में स्थानीय पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 3 लोग फरार हो गए। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यह पूरा मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र के बिसैया गांव की है। यहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तस्करी के लिए ले जा रहे गोवंश लदे एक ट्रक को पकड़ा है। इसके बाद से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में गोवंश तस्करी को लेकर आक्रोश व्याप्त है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को हल्का करने में जुट गई।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: पुलिस ने 70 लाख की शराब लदा ट्रक किया जब्त

तस्करी की सूचना

बजरंग दल के जिला संयोजक सुरेश सिंह ने बताया कि सलोन क्षेत्र में गो तस्करी की घटना काफी दिनों से हो रही है, जिसकी सूचना बजरंग दल को प्राप्त हो रही थी। हमारे युवा कार्यकर्ता कई दिन से सतर्क थे। कल रात हमारे युवाओं को सूचना मिली कि बिसैया गांव के पास ट्रक में गोवंश लादे जा रहे हैं। मौके पर कार्यकर्ता पहुंचे और गोवंशों को मुक्त कराया। 

यह भी पढ़ें | नशीली दवाओं की तस्करी करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए दो व्यक्ति, करोड़ों का गांजा जब्त

डॉक्टर सुरेंद्र कुमार इंचार्ज पशु अस्पताल सलोन ने बताया कि ट्रक से कुल 12 गोवंश पकड़े गए हैं, जिन्हें अस्थाई गौशाला भवानीपुर भेजा गया है।  इनका विवरण दर्ज करते हुए उनकी टैगिंग की गई है।










संबंधित समाचार