Raebareli Railway Station: रायबरेली रेलवे स्टेशन की गंदगी देख रह जाएंगे दंग, देखिए कैसे हो रही है धांधली

डीएन ब्यूरो

रायबरेली रेलवे स्टेशन पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखिए सफाई कर्मचारी क्यों काम नहीं कर रहे है

रायबरेली रेलवे स्टेशन
रायबरेली रेलवे स्टेशन


रायबरेली: रेलवे स्टेशन पर सफाई कर्मियों का लगातार धरना प्रदर्शन जारी है। यहां 12 मार्च से रेलवे स्टेशन पर सफाई नहीं हो रही है, जिससे गंदगी का अंबार लग गया है। रेलवे स्टेशन पर जहां नज़र घुमाओं वहां सिर्फ गंदगी ही नज़र आ रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ये मामला रायबरेली शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन का है। यहां सफाई कर्मचारियों को पूरा वेतन न मिलने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन अधीक्षक आर एन इंडस्ट्रियल कंपनी के ठेकेदार व अन्य लोगों के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें | रायबरेली: सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

सफाई कर्मियो ने क्या कहा?

सफाई कर्मियों ने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो हम पैदल चलकर दिल्ली पहुंचेंगे और वहां प्रदर्शन करेंगे। सफाई कर्मियों का कहना है उनकी मजदूरी में लगातार 4 सालों से घोटाला किया जा रहा है। जिसकी कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

यह भी पढ़ें | रायबरेली: बच्चों को स्कूल भेजने की बजाये उनके साथ धरने पर बैठी एक मां, आशियाना बचाने के लिये लगा रहे गुहार

रेलवे स्टेशन पर फैली गंदगी की वजह से यात्रियों और बाकी रेलवे कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब देखना होगा कि सफाई कर्मचारियों की मांगे पूरी की जाती हैं या फिर ये प्रदर्शन जारी रहेगा। 










संबंधित समाचार