रायबरेली: दिव्यांग के गांजा बेचने का वीडियो हुआ वायरल, ASP ने कही बड़ी बात

डीएन संवाददाता

यूपी के रायबरेली में गांजा बेच रहे दिव्यांग का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिव्यांग बेरोजगार होकर मजबूर यह काम करने की बोल रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गांजे की सूचना पर पहुंची पुलिस
गांजे की सूचना पर पहुंची पुलिस


रायबरेली: जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को ठेंगा दिखाया जा रहा है। एक दिव्यांग युवक के द्वारा अवैध रूप से गांजा बेचा जा रहा है। इसकी पुष्टि युवक ने स्वयं की है। वहीं युवक के नाबालिग बच्चों के हाथ में भी गांजा दिख रहा है। खुलेआम गांजा बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर दो दिन से वायरल भी हो रहा है। मामला गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगना खेड़ा गांव का है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार धर्मसिंह खेडा के रहने वाले दिव्यांग युवक सर्वेश के द्वारा गांजा बेचा जा रहा है। जब सर्वेश से पूछा गया कि क्या वह गांजा बेच रहा है तो निसंकोच उसने कहा कि उसे गांजा बेचने का लाइसेंस नहीं मिला है। लेकिन फिर भी वह यह काम कर रहा है। क्योंकि उसके पास कोई व्यवसाय न होने की वजह से वह गांजा बेच रहा है। गांजा बेचकर घर का गुजारा चल रहा है। सामान्य सामान कम बिकता है जिससे कि घर का खर्चा नहीं निकलता है ।इसलिए वह इसे बेच रहा है।

यह भी पढ़ें | कानपुर में शराबी सिपाही ने पीट-पीट कर की पत्नी की हत्या

 वही सर्वेश ने कहा कि गांजा अगर खराब चीज है तो क्यों सब जगह बेचा जा रहा है। यह तो ग्राम सभा के अलावा अन्य जगहों पर भी बिक रहा है। सर्वेश ने कहा कि मैं इसे मजबूरी में बेच रहा हूं। मैं खराद मशीन का कारीगर था। अगर समाज चाहता है कि मैं इसे ना बेचूँ तो वह मेरा सहयोग करे। इलाज होने के बाद मैं सबका एक एक रुपया वापस दे दूंगा। मुझे पैरालिसिस हुआ है। गांजा मुझे यहीं पर बैठे बैठे मिल।जाता। उसने कहा कि मुझे दबा कर रखा गया। 

वहीं वीडियो पर संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने कहा कि ऐसा एक वीडियो संज्ञान में आया है। उसे देखा गया है।संबंधित अधिकारी लालगंज को वीडियो भेजा गया है। तत्काल इस वीडियो की जांच करके कार्रवाई की जाए। जो भी तथ्य सामने आते हैं उन तत्वों पर ध्यान रखकर आगे कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में दो भाईयों ने किया नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म










संबंधित समाचार