टेनिस: नडाल को मिला 'मेड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट' का खिताब
स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को मात देकर अपने करियर का पांचवां मेड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट खिताब जीता।

मेड्रिड: स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को मात देकर अपने करियर का पांचवां मेड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट खिताब जीता।
एक रिपोर्ट के अनुसार, इस जीत के साथ ही नडाल विश्व रैंकिंग में शीर्ष चार खिलाड़ियों में शामिल हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें | 'रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट' के दूसरे दौर में फोगिनीनी ने एंडी मरे को हराया
टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग फाइनल में एक घंटे 18 मिनट तक चले मुकाबले में नडाल ने थीम को 7-6 (10-8), 6-4 से हराकर खिताबी जीत हासिल की।
नडाल ने कहा, "सच यह है कि मैं एक ऐसे प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खड़ा था, जो अगले पांच या 10 साल में बहुत ही महत्वपूर्ण खिताबों के लिए दावेदारी पेश करेगा। मैं इस खिताब को जीतकर बेहद खुश हूं।"
यह भी पढ़ें | टेनिस जगत के दो बड़े स्टार राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच के बीच कल रोमांचक भिड़ंत, जानिये खास बाते
नडाल ने पांचवीं बार यह खिताब जीता है। इससे पहले, उन्होंने 2005, 2010, 2013 और 2014 में यह टूर्नामेंट जीता था।