राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप,नफरत और हिंसा फैला रही है भाजपा

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर देशभर में नफरत और हिंसा फैलाने तथा गरीबों और युवाओं के हितों को नजरअंदाज करके बड़े कॉरपोरेट घरानों के लिए काम करने का आरोप लगाया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी


सिलीगुड़ी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर देशभर में नफरत और हिंसा फैलाने तथा गरीबों और युवाओं के हितों को नजरअंदाज करके बड़े कॉरपोरेट घरानों के लिए काम करने का आरोप लगाया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गांधी उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने सशस्त्र बलों के लिए एक अल्पकालिक भर्ती योजना ‘अग्निवीर’ को शुरू करके उन युवाओं का मखौल उड़ाया है जो सशस्त्र बलों में शामिल होना चाहते थे।’’

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने जलपाईगुड़ी से फिर शुरू की भारत जोड़ो न्याय यात्रा

यह भी पढ़ें | Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी पहुंचे पश्चिम बंगाल , न्याय यात्रा की फिर करेंगे शुरुआत

उन्होंने कहा, 'देशभर में नफरत और हिंसा फैलायी जा रही है। इससे कोई फायदा नहीं होगा। नफरत फैलाने के बजाय, हमें प्यार का प्रसार करने और अपने युवाओं को न्याय दिलाने की दिशा में काम करना होगा। केंद्र सरकार केवल बड़े कॉरपोरेट घरानों के लिए काम कर रही है, गरीबों और युवाओं के लिए नहीं।’’

गांधी ने पश्चिम बंगाल में अपने स्वागत के लिए आभार जताते हुए कहा, 'बंगाल एक विशेष स्थान रखता है। इसने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान वैचारिक लड़ाई का नेतृत्व किया था। यह बंगाल और बंगालियों का कर्तव्य है कि वे नफरत के खिलाफ लड़ने का एक रास्ता दिखाएं और वर्तमान परिस्थितियों में देश को एकसाथ बांधकर रखें।”

यह भी पढ़ें: दो दिन के ब्रेक के बाद जलपाईगुड़ी से शुरू होगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा

यह भी पढ़ें | Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी ने जलपाईगुड़ी से फिर शुरू की भारत जोड़ो न्याय यात्रा

उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप मौके पर नहीं खड़े हुए तो लोग आपको कभी माफ नहीं करेंगे।’’










संबंधित समाचार