Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने ईडी को लेकर दी चुनौती, कहा- हम पीएम मोदी से नहीं डरते, जो करना है, कर लो

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ईडी को लेकर सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि वे पीएम मोदी से नहीं डरते, उन्हें जो करना है कर लें। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ईडी का कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नहीं डरते हैं, उन्हें जो करना है कर लें। 

यह भी पढ़ें: Sri Lanka Crisis: श्रीलंका के पूर्व पीएम महिंदा राजपक्षे और मंत्री बासिल पर लगा यात्रा प्रतिबंध बढ़ाया गया

यह भी पढ़ें | Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने ईडी की पांच दिन की पूछताछ के अनुभव पार्टी कार्यकर्ताओं से किये साझा, कांग्रेस ऑफिस में संबोधन में कही ये बातें

राहुल गांधी ने कहा कि मैं लोकतंत्र की रक्षा करता रहूंगा। हम वो करते रहेंगे, जो हमारा काम है और वह है लोकतंत्र की रक्षा करना, देश की रक्षा करना। हम पीएम मोदी से डरने वालों में से नहीं है।

यह भी पढ़ें: जानिये, देश के निर्माण में महिलाओं की भूमिका पर क्या बोलीं डा. किरन बेदी

यह भी पढ़ें | Rahul Gandhi: राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, कांग्रेसियों का सरकार पर हमला, दूसरे दिन भी जबरदस्त प्रदर्शन, जानिये ये बड़े अपडेट

बता दें कि कल बुधवार को ईडी ने नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग में स्थित यंग इंडिया के ऑफिस को अस्थाई तौर पर सील कर दिया। इसके साथ ही कांग्रेस मुख्यालय समेत सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आवास पर पुलिस पहरा बढ़ा दिया गया है। 

माना जा रहा है कि राहुल गांधी ने हाल ही में ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर उक्त बयान दिया।










संबंधित समाचार