कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल के वायनाड से भरा नामांकन..प्रियंका गांधी वाड्रा भी रही मौजूद
केरल की वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अपना नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान उनके साथ उनकी बहन और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थी। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..
वायनाड: केरल की वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अपना नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान उनके साथ उनकी बहन और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत काफी समर्थक भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
लोकसभा चुनाव में प्रियंका गांधी को पूर्वी यूपी की कमान, बनाया गया कांग्रेस का महासचिव
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश के अमेठी के साथ ही केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं। केरल की सभी 20 सीटों के लिए आगामी 23 अप्रैल को मतदान होना है।
वायनाड में राहुल गांधी को चुनौती देने के लिए एनडीए ने तुषार वेल्लापल्ली को मैदान में उतारा है जिन्होंने बुधवार को अपना नामांकन भरा है। वे भारत धर्म जन सेना यानी बीडीजेएस के नेता हैं।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 4 अप्रैल को वायनाड में दाखिल करेंगे नामांकन..