Rahul Gandhi Gujarat Visit: राहुल गांधी गुजरात दौरे पर, राजकोट गेमिंग जोन अग्निकांड के पीड़ितों से मुलाकात
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार को गुजरात के लिए रवाना हो चुके हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: लोक सभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी गुजरात के दौरे पर रवाना हो गए हैं। नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी की यह पहली गुजरात यात्रा है। राहुल पीएम के गढ़ गुजरात में हुंकार भरेंगे।
हाल ही में संसद सत्र के दौरान राहुल गांधी ने सदन में पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा था कि इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बीजेपी को हराएगी।
यह भी पढ़ें |
मोदी क्या.. मैं किसी से भी नफरत नहीं करता- राहुल गांधी
नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी रविवार को दिल्ली से अहमदाबाद के लिये रवाना हुए। राहुल गांधी आज गुजरात पहुंचकर राजकोट गेमिंग जोन में हुए भीषण अग्निकांड के पीड़ितों से मुलाकात करेंगे औऱ अपनी संवेदना व्यक्त करेंगे। इस अग्निकांड में कई बच्चों… pic.twitter.com/aZgBmnf2Oc
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) July 6, 2024
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अहमदाबाद में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के बाहर राहुल के पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें शिव जी के साथ राहुल गांधी की तस्वीर लगाई गई है। उम्मीद की जा रही है कि राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आगे की रणनीति बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
Rahul Gandhi: गुजरात में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर किया करारा हमला, किया ये दावा
जानकारी के अनुसार राहुल गांधी अहमदाबाद में पिछले दिनों बीजेपी के साथ हुई हिंसक झड़प में पकड़े गए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। इसके बाद राहुल गांधी राजकोट अग्निकांड समेत दूसरे त्रासदियों के पीड़ितों से मिलेंगे।
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी का गुजरात के दौरे में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। उनके जगन्नाथ मंदिर भी जाने की चर्चा है।