राहुल गांधी ने धवन के निधन पर जताया शोक, कहा- कांग्रेस के लिये अपूरणीय क्षति
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के निजी सचिव रहे आरके धवन के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके निधन को कांग्रेस परिवार के लिये अपूरणीय क्षति बताया है। पूरी खबर..
नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के निजी सचिव रहे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरके धवन के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। धवन के निधन को राहुल ने कांग्रेस परिवार के लिये अपूरणीय क्षति बताया है।
राहुल गांधी ने धवन के निधन पर ट्वीट कर अपना शोक जताया।
The passing away of Shri #RKDhawan ji, who I have known since childhood, leaves a deep void in the Congress family of which he was an important, senior member - loved, respected and admired by all. My condolences go out to his friends and his family in their time of grief.
यह भी पढ़ें | दिग्गज कांग्रेसी पहुंचे इंदिरा गांधी की याद में शक्ति स्थल..
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 7, 2018
राहुल ने शोक संदेश में कहा 'आरके धवन, जिन्हें मैं बचपन से जानता था, उनके अचानक इस तरह चले जाने से कांग्रेस परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है। वह कांग्रेस के एक महत्वपूर्ण और वरिष्ठ सदस्य थे जिन्हें पार्टी में सभी प्रेम करते थे और सम्मान एवं आदर देते थे। उनके दोस्तों और परिवारजनों के प्रति मेरी दिल से संवेदनाएं।'
यह भी पढ़ें |
मोदी ने ट्विटर पर लिखा.. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर नमन
आरके धवन का निधन सोमवार को दिल्ली के बीएल कपूर अस्पताल में हुआ। 81 वर्षीय धवन काफी लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे।