तो छत्तीसगढ़ में ये बनने जा रहे हैं CM..राहुल गांधी लगाएंगे इस नाम पर मुहर
राजस्थान, मध्य प्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में CM के नाम का ऐलान होने जा रहा है। जिस तरह से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां फार्मूला अपनाया और अपने पुराने दिग्गजों को सूबे की कमान सौंपी अब छत्तीसगढ़ में भी यहीं होने जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
नई दिल्लीः राजस्थान और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद अब छत्तीसगढ़ की बारी है। जिस तरह से इन तीन हिंदी भाषी राज्यों में बीजेपी को करारी हार मिली वहीं कांग्रेस के लिए यह सुनहरा अवसर लेकर आया। लेकिन मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर राजस्थान, मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने स्थिति साफ कर दी है वहीं अब बच गया है तो छत्तीसगढ़।
यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी के बाद अब अखिलेश यादव ने राफेल को लेकर मोदी पर बोला हमला
यह भी पढ़ें |
राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बढ़ी टेंशन..CM पर फंसा पेंच
जिस तरह से राजस्थान में कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ और धुरंधर नेता अशोक गहलोत को सीएम की गद्दी सौंपी उसी तरह से मध्य प्रदेश में कमलनाथ पर भरोसा कर उन्हें सीएम बनाया। अब छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री की दौड़ में भूपेश बघेल का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है। सीएम के लिए वैसे टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू और चरणदास महंत का नाम भी आ रहा है।
यह भी पढ़ेंः साइना नेहवाल ने फैंस को चौंकाया.. पारुपल्ली कश्यप से की शादी, टि्वटर पर पोस्ट की फोटो
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बोले- आज BJP को हराया..2019 में भी हरायेंगे
यह भी पढ़ेंः आयकर विभाग का झटका.. 20 हजार रुपए से अधिक के कैश लेन-देन पर मिलेगी ये सजा
कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि ताम्रध्वज साहू और टीएस सिंह देव में से किसी एक को डिप्टी सीएम भी बनाया जा सकता है। अब ये निर्णय कांग्रेस आलाकमान को लेना है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अब यहां भी राजस्थान और मध्य प्रदेश की तरह तालमेल बैठायेंगे और इन तीन दिग्गज कांग्रेसी नेताओं में से किसी एक को छत्तीसगढ़ की सीएम की कमान सौंपेंगे।