Raebareli News: रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी से नहीं मिल सके अमित मौर्य, जानिए क्या है वजह
रायबरेली में एक दिवसीय दौरे के लिए मंगलवार को पहुंचे सांसद राहुल गांधी से शिक्षकों ने 69 हजार शिक्षक भर्ती के मुद्दे को न्याय की मांग की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान शिक्षकों ने 69 हजार शिक्षक भर्ती के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी से न्याय की मांग की। डिग्री कॉलेज चौराहे पर आरक्षण हमारा हक, 69000 शिक्षक भर्ती ओबीसी, एससी शिक्षकों को नियुक्त किया जाए जैसे मुद्दे को लेकर शिक्षकों ने राहुल गांधी से न्याय दिलाने की मांग की है।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी से मिलने वाले अमित मौर्य ने यह मांग उठाई। हालांकि, अमित मौर्य को राहुल गांधी से मिलने नहीं दिया गया।
यह भी पढ़ें |
Raebareli News: दिनेश प्रताप सिंह ने पोस्टर के जरिये राहुल गांधी से पूछा सवाल, जानें पूरा मामला
न्याय दिलाने की मांग की
अमित मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं। हम आज इनसे निवेदन करने आए थे कि हमारी दलित पिछड़ों की आवाज उठाएं। हम पिछले 5 साल से सड़कों पर लाठियां खा रहे हैं। सरकार में हमें न्याय नहीं मिल रहा है। हमें दर-दर भटकाया जा रहा है। हमें सुप्रीम कोर्ट में फंसा दिया गया है। सरकार की तरफ से कोई पैरवी नहीं की जा रही, ताकि हमकों न्याय न मिल सके।
यह भी पढ़ें |
Raebareli News: राहुल गांधी ने अपने फोन से मिला दिया डॉयल 181, फिर खुली DM की पोल
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी से निवेदन है कि वे हमारी मांग को सदन में रखें। इसके साथ ही योगी जी और मोदी जी से मांग करें कि हमें जल्द से जल्द भर्ती किया जाए। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान मैं राहुल गांधी से मिला था, तब उन्होंने न्याय का भरोसा दिया था, लेकिन प्रशासन ने आज हमें राहुल गांधी से मिलने नहीं दिया।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com