राफेल मामले पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर फिर बोला हमला..प्रेस वार्ता की बड़ी बातें..
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज राफेल मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें राहुल गांधी की प्रेस वार्ता की खास बातें..
नई दिल्ली: गुरुवार की सुबह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा कि कागज गायब हुए हैं तो इसका मतलब ये है कि कागजों में सच्चाई है।
राहुल गांधी की प्रेस वार्ता की खास बातें
1. राफेल की फाइलें कहां गायब हो गईं, डील में सरकार चौकीदार को बचाने में लगी है. अगर कागज गायब हुए हैं तो इसका मतलब ये सच्चे हैं
यह भी पढ़ें |
राहुल गांधी ने पीएम पर साधा निशाना कहा- मोदी देश में भ्रष्टाचार फैला रहे
2. सरकार की नई लाइन है 'गायब हो गया'.. रोजगार गायब, जीएसटी गायब, नोटबंदी गायब और अब राफेल की फाइल गायब।
3. राफेल की फाइल में लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी समानांतर डील कर रहे थे। यूपीए की डील में राफेल समय पर आता, लेकिन अंबानी की वजह से राफेल आने में देरी हुई।
4. अगर प्रधानमंत्री दोषी नहीं हैं तो वो खुद जांच करवा कर दूध का दूध पानी का पानी क्यों नहीं कर देते। जेपीसी करवाने की मांग पर भी भाग गए।
यह भी पढ़ें |
बेंगलुरु में राहुल गांधी बोले- बीजेपी नेताओं में गंभीरता की कमी
5. राफेल डील में मोदी जी ने बायपास सर्जरी की
6. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आपको जिसपर कार्रवाई करनी है कीजिए, लेकिन प्रधानमंत्री पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।