Rahul Gandhi: हाथरस पहुंचे राहुल गांधी, भगदड़ में जख्मी और पीड़ितों से की मुलाकात
राहुल गांधी शुक्रवार सुबह ही हाथरस में हुए भगदड़ में मृतकों के परिजन से मुलाकात कर रहे है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
![हाथरस पहुंचे राहुल गांधी](https://static.dynamitenews.com/images/2024/07/05/rahul-gandhi-rahul-gandhi-reached-hathras-met-the-injured-and-victims-of-the-stampede/66878546ee162.jpg)
हाथरस: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अलीगढ़ में पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद अब हाथरस पहुंच गए हैं। वह यहां सदर कोतवाली क्षेत्र के नवीपुर में स्थित ग्रीन पार्क में पीड़ित परिवार से मुलाकात कर रहे हैं। राहुल गांधी ने मरने वालों के परिवार को मदद का पूरा भरोसा दिया है। उन्होंने जख्मी लोगों से भी मुलाकात की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राहुल गांधी शुक्रवार की सुबह ही दिल्ली स्थित आवास से हाथरस के लिए रवाना हो गए। वह नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के प्रवचन में मचे भगदड़ के दौरान सैकड़ों लोगों की कुचलकर हुई मौत के बाद पीड़ित परिजन से मिलने पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें |
Rahul Gandhi: हाथरस में दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से मिले राहुल गांधी
![](/images/2024/07/05/rahul-gandhi-rahul-gandhi-reached-hathras-met-the-injured-and-victims-of-the-stampede/QnarAlCyvk0Q08lOciOJQ4h9wQRfMfa7axb8197b.jpg)
राहुल सबसे पहले राहुल अलीगढ़ के पिलखना गांव पहुंचे और उस परिवार के लोगों से मिले, जो इस हादसे में नहीं रहे।
![](/images/2024/07/05/rahul-gandhi-rahul-gandhi-reached-hathras-met-the-injured-and-victims-of-the-stampede/wCgU0g9qVMMpLLCAWwh9ZNjv6ZKZuHEXV8Bjk51x.jpg)
राहुल गांधी ने कहा कि सत्संग में भीड़ के लिए प्रशासन की तरफ से कोई इंतजाम नहीं थे जिसके कारण इतना बड़ा हादसा हो गया। उन्होंने पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वाशन दिया है। उन्होंने पीड़ितों को ज्यादा से ज्यादा मुआवजे दिलाने की मांग योगी सरकार से की।
यह भी पढ़ें |
Hathras Stampede: भगदड़ में मृत लोगों के परिजनों से मिले योगी, न्यायिक जांच के दिए आदेश