राहुल गांधी का आज से ‘संविधान बचाओ’ अभियान, दलित वोटों पर नजर

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘संविधान बचाओ’ अभियान की शुरुआत करेंगे। पूरी खबर..

राहुल गांधी (फाइल फोटो)
राहुल गांधी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘संविधान बचाओ’ अभियान की शुरुआत करेंगे। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद,कांग्रेस के दलित सांसद, पार्टी के देश भर के दलित विधायकों के साथ साथ जिला और पंचायत स्तर के चुने हुए दलित प्रतिनिधि हिस्सा ले सकते हैं। 

यह भी पढ़ें | संविधान बचाओ अभियान में राहुल बोले-मोदी का नया नारा बेटियों को बीजेपी से बचाओ

बताया जा रहा है कि कांग्रेस का ‘संविधान बचाओ’ अभियान 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए शुरू किया गया है। यह ‘संविधान बचाओ’ अभियान अगले साल बाबासाहब भीमराव आंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल तक जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस महाधिवेशन में राहुल गांधी ने किये भाजपा और आरएसएस पर तीखे हमले

इस कार्यक्रम का मकसद संविधान और दलितों पर कथित हमलों के मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाना है। कहा जा रहा है कि इस  ‘संविधान बचाओ’ अभियान के बाद 29 अप्रैल को दिल्ली के रामलीला मैदान में राहुल गांधी 'हुंकार रैली' करने वाले हैं।










संबंधित समाचार