Parliament Session: संसद में अनोखा प्रदर्शन, राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री को क्यों दिया तिरंगा और गुलाब
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने विरोध जताने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को गुलाब का फूल और तिरंगा भेंट किया। इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्लीः संसद सत्र के पहले दिन से ही अडानी मुद्दे को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध बना हुआ है। आज बुधवार को भी विपक्षी इंडिया गठबंधन के सांसदों ने केंद्र सरकार पर अमेरिका में अडानी के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों पर चर्चा से बचने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने विरोध जताने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को तिरंगा और गुलाब का फूल भेंट किया।
दरअसल, यह वाकया संसद के बाहर विपक्षी सांसदों के विरोध प्रदर्शन के वक्त हुआ। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे ही संसद में एंट्री करने के लिए अपनी कार से उतरे, तभी राहुल गांधी और अन्य विपक्षी नेता उनके पास पहुंचे और उन्हें तिरंगा और गुलाब का फूल भेंट किया।
संसद भवन में राहुल गाँधी जी के नेतृत्व में सांसदों का अनूठा प्रदर्शन हो रहा है
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) December 11, 2024
राहुल जी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी को फूल और तिरंगा दे कर संसद चलाने की अपील की pic.twitter.com/MB6gi0EeJd
यह भी पढ़ें |
Politics: राहुल गांधी बोले- भाजपा के संस्थागत झूठ की देश को चुकानी पड़ेगी कीमत
वहीं, कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि हम गांधी के रास्ते पर संसद में सत्तापक्ष के सांसदों को तिरंगा और गुलाब देकर ये अपील कर रहे हैं कि अडानी के हाथों देश को मत बिकने दो।
कांग्रेस-भाजपा में रार
20 नवंबर को सत्र शुरू होने के बाद से, दोनों सदनों में इस मुद्दे पर लगातार व्यवधान देखने को मिल रहे हैं। 20 नवंबर को सेशन शुरू होने के बाद से, दोनों सदनों में कई मुद्दों पर लगातार हंगामे देखने को मिल रहे हैं।
कांग्रेस ने अडानी मुद्दे पर चर्चा की मांग की, वहीं भाजपा ने आरोप लगाया कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस के अरबपति परोपकारी जॉर्ज सोरोस से संबंध हैं, उन्होंने सोरोस फाउंडेशन द्वारा वित्तपोषित एक संगठन के साथ संबंध होने का दावा किया, जिसने कथित तौर पर कश्मीर को भारत से अलग करने के विचार का समर्थन किया था।
यह भी पढ़ें |
Bharat Bachao Rally: प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर किया हल्ला बोल, कहा- मोदी है तो...
13 दिसंबर को संविधान पर बहस हो - राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि यह उल्टे-सीधे आरोप लगाते रहते हैं लेकिन हमने निर्णय लिया है कि वो कितना भी उकसाएं, हम उन्हें करने देंगे लेकिन हम सदन चलाएंगे। हमारी पूरी कोशिश होगी कि सदन चले। उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि चर्चा और बहस हो, हम चाहते हैं कि 13 दिसंबर को संविधान पर बहस हो। हम सदन चलने देंगे, वो अडानी पर चर्चा नहीं चाहते हैं।"