Politics: जीएसटी मामले में राहुल गांधी का वार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दागे सवाल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जीएसटी मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने पीएम मोदी से कई सवाल किए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
नई दिल्लीः केंद्र द्वारा राज्यों को दिए जाने वाले जीएसटी राजस्व को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से पीएम मोदी पर निशाना साधा है।
राहुल गांधी का वार
यह भी पढ़ें |
LS Polls: आरएसएस, भाजपा की विचारधाराएं हिंसा और नफरत फैला रहीं
राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से कई सवाल किए हैं। बता दें कि जीएसटी पास होने के बाद केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को जीएसटी कलेक्शन का हिस्सा देने की बात कही गई थी। लेकिन काफी वक्त तक कुछ राज्यों का कलेक्शन केंद्र के पास अटका रहा।
राहुल गांधी के ट्वीट की खास बातें
1.केंद्र सरकार ने राज्यों से जीएसटी राजस्व देने का वादा किया।
2. कोरोना संकट और पीएम मोदी की वजह से अर्थव्यवस्था ठप हो गई।
3. पीएम मोदी ने 1.4 लाख करोड़ का टैक्स कट कॉरपोरेट को दिया, खुद के लिए 8400 करोड़ के दो प्लेन खरीदे।
4. अब केंद्र के पास राज्यों को देने के लिए पैसा नहीं है।
5. वित्त मंत्री राज्यों को कहती हैं कि उधार लीजिए।
यह भी पढ़ें |
लोकसभा की कार्यवाही हंगामे के कारण सोमवार तक के लिए स्थगित