गिरफ्तारी से ठीक पहले राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया आयी सामने, बेतहाशा बढ़ती मंहगाई को लेकर कांग्रेस का देश भर में सड़क से लेकर संसद तक जबरदस्त प्रदर्शन
महंगाई के खिलाफ देश भर में आज कांग्रेसियों द्वारा विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है। दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया। इससे पहले राहुल गांधी का बयान सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: महंगाई के खिलाफ देश भर में आज कांग्रेसियों द्वारा विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है। दिल्ली में भी सड़क से संसद तक कांग्रेसी नेता प्रदर्शन कर रहे हैं। सोनिया गांधी के नेतृत्व में राहुल गांधी समेत पार्टी नेता संसद से राष्ट्रपति भवन कर मार्च निकालने के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया।
#VIDEO Congress leader Rahul Gandhi detained by Delhi cops, taken to Police Station@INCIndia @RahulGandhi #CongressProtest #RahulGandhi #inflation pic.twitter.com/6X4O4KmuDG
— Dynamite News (@DynamiteNews_) August 5, 2022
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बायन सामने आया है। राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार महंगाई और बेरोजगारी जैसे अमह मुद्दों पर बात नहीं करना चाहती है।
राहुल गांधी ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। हमारा जो काम हैं, हम उसे करते रहेंगे। लोकतंत्र की रक्षा करते रहेंगे।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पुलिस वालों से कहा- महंगाई पर विरोध प्रदर्शन करना व जनता की आवाज उठाना हमारा हक है
सोनिया गांधी के नेतृत्व में राहुल गांधी समेत पार्टी नेता संसद से राष्ट्रपति भवन कर मार्च निकाल। दूसरी तरफ पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री आवास को घेरने की कोशिश की गई।