पैसिफिक मॉल में चलाए जा रहे आठ स्पा सेंटरों पर छापेमारी

डीएन ब्यूरो

गाजियाबाद जिले की लिंक रोड पुलिस ने बुधवार आधी रात को उप्र-दिल्ली सीमा पर स्थित पैसिफिक मॉल में चलाए जा रहे आठ स्पा सेंटरों पर छापेमारी की।

छापेमारी (फाइल)
छापेमारी (फाइल)


गाजियाबाद: जिले की लिंक रोड पुलिस ने बुधवार आधी रात को उप्र-दिल्ली सीमा पर स्थित पैसिफिक मॉल में चलाए जा रहे आठ स्पा सेंटरों पर छापेमारी की।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ट्रांस हिंडन विवेक चंद्र यादव ने बताया, 'पुलिस ने इन स्पा सेंटरों से 60 महिलाओं और 39 पुरुषों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से ज्यादातर अनैतिक यौन तस्करी में कथित तौर पर शामिल थे।'

उन्होंने कहा कि पुलिस ने दो महिलाओं सहित सात प्रबंधकों को भी गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें | अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका यादव की मौत

पुलिस उपायुक्त ने कहा, 'हमने 11 अन्य लोगों की पहचान की है जो इन केंद्रों के मालिक या प्रबंधक हैं और वेश्यावृत्ति को बढ़ावा देने में शामिल थे। उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।'

उनके अनुसार गिरफ्तार आरोपियों, ग्राहकों एवं प्रबंधकों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है ।

डीसीपी ने कहा, 'महाराजपुर की पुलिस चौकी के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर शिशुपाल सोलंकी को कर्तव्य के प्रति लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है।’’

यह भी पढ़ें | गाजियाबाद में माफिया गिरफ्तार

 










संबंधित समाचार