अमृतसर हादसे के बाद कई ट्रेनें रद्द, कई के रूट में किये गये बदलाव
अमृतसर रेल हादसे को देखते हुए उत्तर रेलवे ने अमृतसर आने व जाने वाली कई ट्रेन को रद्द कर दिया है इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किये गये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें किन ट्रेनों को किया गया रद्द और किसके रूट में किये गये बदलाव..
अमृतसर: अमृतसर रेल हादसे को देखते हुए उत्तर रेलवे ने अमृतसर आने व जाने वाली कई ट्रेन को रद्द कर दिया है इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किये गये हैं।
यह भी पढ़ें: अमृतसर हादसा: पंजाब सरकार ने एक दिन का शोक किया घोषित
यह भी पढ़ें |
जानिये..अमृतसर रेल हादसा पर क्या बोले नवजोत सिंह सिद्धू
8 trains have been cancelled, 5 trains diverted, 10 trains short-terminated and 5 trains short-originated today following #AmritsarTrainAccident between Amritsar & Manawala yesterday.
— ANI (@ANI) October 20, 2018
घटना के बाद इस रूट की 8 ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं। 5 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है, छोटी दूरी की 10 ट्रेनें को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है जबकि 5 ट्रेनों को शॉर्ट ऑरिजिनेट किया गया है।
यह भी पढ़ें |
अमृतसर रेल हादसाः अखिलेश यादव ने जताया गहरा दुख, उठाये सरकार पर सवाल
Due to #AmritsarTrainAccident on Amritsar-Manawala section, 10 Mail Express trains&27 passenger trains cancelled, 16 trains diverted, 10 Mail Express trains & 2 passenger trains short terminated and 6 Mail Express trains short originated,
— ANI (@ANI) October 20, 2018
यह भी पढ़ें: जानिये, अमृतसर ट्रेन हादसे में क्या हुई पांच बड़ी चूक
उत्तर रेलवे ने सहरसा गरीब रथ, बेयास, लालुका एक्सप्रेस, नांदेड़ एक्सप्रेस, कठियार एक्सप्रेस, बांद्रा एक्सप्रेस, लोक मान्य तिलक एक्सप्रेस, पठानकोट-दिल्ली एक्सप्रेस, हावड़ा एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस, टाटा-जम्मू एक्सप्रेस सहित कटिहार-अमृतसर के रूट को परिवर्तित किया गया हैं।