Indian Railways News: देश के हर रेलवे स्टेशन पर अब 'कुल्हड़' में चाय का आनंद ले सकेंगे यात्री

डीएन ब्यूरो

भारत के सभी रेलवे स्टेशनों पर जल्द ही प्लास्टिक कप में चाय मिलना बंद हो जायेगा। यात्री जल्द ही 'कुल्हड़' में फिर से चाय का आनंद ले सकेंगें। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी रिपोर्ट।



नई दिल्ली: देखा जाये तो फिलहाल रेलवे स्टेशन पर चाय प्लास्टिक के कप में दिया जाता है। लेकिन अब  देश में लगभग 400 रेलवे स्टेशनों पर यात्री जल्द ही 'कुल्हड़' में चाय का आनंद ले सकेंगे।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किया ये ऐलान

यह भी पढ़ें | अगर आप भी तत्काल टिकट बुक कराते हैं तो यह ख़बर आपको जरूर पढ़नी चाहिए..

 रेल मंत्री पीयूष गोयल राजस्थान में ढिगावडा-बांदाकुई रेलखंड के विद्युतीकरण उद्घाटन समारोह के दौरान रविवार को कहा कि देश के सभी 400 रेलवे स्टेशनों पर प्लास्टिक के कप के बजाय कुल्हड़ में चाय बेची जाएगी।  आगे उन्होंने कहा कि हमारी योजना है कि आगे चलकर देश के हर रेलवे स्टेशन पर कुल्हड़ में ही चाय मिले। इससे काफी लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने की थी कुल्हड़ वाली चाय की शुरुआत

यह भी पढ़ें | पढ़ियें..रामविलास पासवान की निधन से बाद किसे सौंपा गया उनके मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार

बता दें कि पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने 15 साल पहले रेलवे स्टेशनों पर कुल्हड़ वाली चाय की शुरुआत की थी। लेकिन फिर धीरे-धीरे प्लास्टिक और पेपर के कपों में रेलवे स्टेशनों पर कुल्हड़ की जगह चाय बेची जाने लगे। 










संबंधित समाचार