Railway Recruitment: रेलवे में 10th-ITI पास के लिए नौकरी की बहार, जानिए पूरी डिटेल

डीएन ब्यूरो

रेलवे में करियर तलाश रहे युवाओं के लिए जॉब का सुनहरा अवसर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

रेलवे में निकली नौकरी
रेलवे में निकली नौकरी


नई दिल्ली: रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के पास बेहतरीन मौका है। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) की ओर से अप्रेंटिसशिप पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं तुरंत ही ऑनलाइन माध्यम से अप्रेंटिसशिप पोर्टल (apprenticeshipindia.gov.in) पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। 

आवेदन तिथि 
आवेदक 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। 

पदों की संख्या
835 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है।

यह भी पढ़ें | RRB ALP CBT 2 City Slip 2025: इस दिन होंगे RRB ALP CB 2 के पेपर, ऐसे डाउनलोड करें सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड 2025

शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10th/ मैट्रिक पास किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया हो।

आयु सीमा
अप्रेंटिसशिप पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें की आयु की गणना 25 मार्च 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जायेगा। जिन उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट में जगह दी जाएगी उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के साथ ही मेडिकल रूप से फिट होना आवश्यक होगा तभी उन्हें रिक्त पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें | Railway Recruitment 2021: रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, दसवीं पास जल्द करें आवेदन, मौका हाथ से ना निकल जाए

भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें। 

ऐसे करें आवेदन 

  • रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट (apprenticeshipindia.gov.in) पर जाएं।
  • होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें।
  • मांगे गए डिटेल्स दर्ज करें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।

 










संबंधित समाचार