UP New DGP: राज कुमार विश्वकर्मा बने यूपी के नये कार्यवाहक डीजीपी, जानिये उनके बारे में

डीएन ब्यूरो

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) राज कुमार विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश का नया कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये उनके बारे में

राज कुमार विश्वकर्मा बने यूपी के नये डीजीपी
राज कुमार विश्वकर्मा बने यूपी के नये डीजीपी


लखनऊ: यूपी की योगी सरका ने राज्य में नये डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) की नियुक्ति कर दी है। डॉ राजकुमार विश्वकर्मा को प्रदेश का नया कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वर्तमान डीजीपी डॉ. डीएस चौहान का कार्यकाल आज 31 मार्च को खत्म हो रहा है। चौहान को  सेवा निवृत होने के बाद आरके विश्वकर्मा को प्रदेश का कार्यवाहक डीजीपी बनाने की घोषणा हुई है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक राजकुमार विश्वकर्मा 1988 बैच के आईपीएस अफसर हैं। उन्होंने प्रदेश के कई जिलों में अपनी सेवाएं दी है और पुलिस अफसर के रूप में कई प्रमुख और चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। 

वे यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के भी अध्यक्ष हैं। इससे पहले वे 15 फरवरी 2020 से डीजी इंटेलीजेंस के पद पर कार्यरत थे।

यह भी पढ़ें | Bureaucracy: UP कैडर के 52 IPS अफसरों को नये साल में पदोन्नति का तोहफा, अमिताभ यश समेत 7 अफसरों का भी बढ़ेगा रैंक

आरके विश्वकर्मा उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद के रहने वाले हैं।

जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को भेजे गए प्रस्ताव में डॉ राजकुमार विश्वकर्मा का नाम पहले ही भेज चुकी है।

माना जा रहा है कि प्रदेश के पुलिस विभाग से जुड़े अलग-अलग यूनिट में अगले कुछ दिनों में प्रमुख बदले जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें | यूपी में एक दर्जन IPS के तबादले, रवि जोसेफ़ DGP के जीएसओ बनाये गये

डॉ राजकुमार विश्वकर्मा मई 2023 में रिटायर होने वाले हैं। 
 










संबंधित समाचार